21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 378 अंक टूटकर 26,000 हजार के नीचे

मुंबई :शेयर बाजारों के लिए सम्वत 2071 का आखिरी दिन निराशाजनक रहा और विदेशी कोषों द्वारा सतत निकासी तथा कमजोर विदेशी संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 378 अंक के नुकसान से 25,743.26 अंक पर आ गया. कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों तथा बिहार चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले राजग […]

मुंबई :शेयर बाजारों के लिए सम्वत 2071 का आखिरी दिन निराशाजनक रहा और विदेशी कोषों द्वारा सतत निकासी तथा कमजोर विदेशी संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 378 अंक के नुकसान से 25,743.26 अंक पर आ गया. कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों तथा बिहार चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले राजग गठबंधन की हार का भी बाजार के मूड पर नकारात्मक असर बना हुआ है.

सम्वत वर्ष 2071 के अंतिम दिन बाजार नकारात्मक रख के साथ बंद हुए. सम्वत 2070 के आखिरी दिन यानी 22 अक्तूबर, 2014 की तुलना में सेंसेक्स में कुल 1,043.97 अंक या 3.89 प्रतिशत की गिरावट आयी है. इस दौरान नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 212.55 अंक या 2.65 प्रतिशत टूटा है. एक दशक में यह तीसरा सम्वत वर्ष है जबकि सेंसेक्स ने सबसे खराब रिटर्न दिया है. पिछले चार सत्रों में 469.19 अंक का नुकसान दर्ज करने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,000 अंक से नीचे 378.14 अंक या 1.45 प्रतिशत के नुकसान से 25,743.26 अंक पर आ गया.

28 सितंबर के बाद यह सेंसेक्स का निचला स्तर है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 131.85 अंक या 1.67 प्रतिशत के नुकसान से 7,800 अंक से नीचे 7,783.35 अंक पर आ गया. ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी कोषांे की सतत निकासी, कमजोर तिमाही नतीजों से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में नुकसान रहा. ओएनजीसी का शेयर 4.90 प्रतिशत टूटा. डॉ रेड्डीज लैब में 4.80 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज में 3.96 प्रतिशत, ल्यूपिन में 3.92 प्रतिशत, कोल इंडिया में 3.76 प्रतिशत, वेदांता में 3.68 प्रतिशत, भेल में 3.28 प्रतिशत और सनफार्मा में 3.24 प्रतिशत का नुकसान रहा,

बाजार का दिन का हाल

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक संवत 2071 के आखिरी कारोबारी सत्र के शुरुआती कारोबार के दौरान 134 अंक टूटकर 26,000 के स्तर से नीचे आ गया. वैश्विक बाजार में कमजोरी के बीच लगातार पांचवें सत्र में पूंजी निकासी बढ़ना सेंसेक्स में गिरावट की प्रमुख वजह रही.इसके अलावा दूसरी तिमाही के दौरान कुछ प्रमुख कंपनी के नतीजे खराब रहने के कारण रुझान पर असर हुआ.

सेंसेक्स 134.27 अंक या 0.51 प्रतिशत टूटकर 25,987.13 पर आ गया. सूचकांक को पिछले चार सत्रों में 469.19 अंक का नुकसान हुआ.इसी तरह निफ्टी भी 58.15 अंक या 0.73 प्रतिशत टूटकर 7,857.05 पर आ गया.कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों द्वारा निकासी और अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान के बीच बाजार का रख नरम रहा.दीपावली के एक दिन पहले भी शेयर बाजार में सुस्ती दिखी और आज भी बाजार गिरावट के साथ ही खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 154 अंकों की गिरावट के कारोबार कर रहा था.

आमतौर पर दीपावली और धनतेरस के मौके पर बाजार में तेजी देखी जाती है, लेकिन बिहार चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ खुला था. जिसका असर आज भी दिख रहा है. कल धनतेरस होने के बावजूद शेयर बाजार में तेजी नहीं देखी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें