पटना : भागलपुर के एसडीओ कुमार अनुज के चालक सन्नी कुमार की हत्या पटना उनके आवास पर आधी रात में की गयी थी. रात 11 बजे से 12 बजे के बीच घटना को अंजाम देने की आशंका है. सन्नी का गला दबा कर वारदात की गयी है. लेकिन, हत्यारे कौन हैं, इस सवाल के जवाब में पुलिस के पास सिर्फ तीन आरोपितों के नाम हैं और पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने में लगी हुई है. अब गुनहगारों को बेनकाब करना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.
पुलिस पदाधिकारियों की मानें तो चौबीस घंटे के अंदर मामले का खुलासा हो जायेगा. दरअसल तीन नवंबर की रात नौ बजे तक सन्नी जिंदा था और अपने कमरे में था. उसे अंतिम बार आवास पर काम करनेवाले नौकर ने उस समय देखा था, जब वह खाना रखने उसके कमरे में गया था. वहीं 4 नवंबर को दिन में 3.20 बजे उसका पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट में लिखा गया है कि पोस्टमार्टम की टाइमिंग से चौबीस घंटे पहले उसकी हत्या हुई है.
नीरज कर सकता है हत्या का खुलासा
पुलिस को एक खास जानकारी हाथ लगी है. पता चला है कि एसडीओ के आवास पर एक नीरज नाम का कर्मचारी था. नीरज को सन्नी की हत्या से चार दिन पहले नौकरी से हटा दिया गया था. इसके पीछे क्या मामला है, यह पुलिस जानने की कोशिश कर रही है. इसके लिए नीरज की तलाश पुलिस कर रही है. उससे काफी जानकारी मिलने की संभावना है. इस मर्डर केस में नीरज पुलिस के लिए तुरूप का पत्ता हो सकता है.
सन्नी के बैंक एकाउंट में मिले हैं 1.20 लाख रुपये
सन्नी की हत्या के बाद उसके बैंक एकाउंट से 1.20 लाख रुपये मिले हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह पैसा कैसा है और कहां से आया है. क्योंकि, सन्नी को पांच हजार रुपये मासिक मिलता था. इस पैसे के तार उसकी हत्या से तो नहीं जुड़े हैं, यह भी देखा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है.