बख्तियारपुर: ससुरालवालों ने महज दो लाख रुपये व बाइक की खातिर अपनी बहू की हत्या कर शव को गायब कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के नया टोला राघोपुर मुहल्ले की है. घटना की जानकारी देते हुए मृतका पूजा देवी (20) के पिता दीदारगंज, पटना सिटी निवासी विजय प्रसाद ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री की शादी 2014 में नया टोला, राघोपुर निवासी चंद्रशेखर राय के पुत्र राकेश राय के साथ दान दहेज देकर किया था. लेकिन, शादी के बाद से ही ससुरालवाले हमारी पुत्री से दो लाख रुपये व बाइक के लिए दबाव बनाने लगे. इसके लिए पूजा के साथ कई बार मारपीट भी की गयी.
ग्रामीणों ने करायी थी सुलह
विवाहिता के पिता विजय प्रसाद का कहना है कि ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग होकर उसे हम अपने घर ले आये. इस बीच ग्रामीणों की ओर से सुलह कराये जाने के बाद ससुरालवाले खुद पूजा को विदा करा कर ले गये. सात नवंबर को मेरी एक अन्य पुत्री गीता देवी, जो नया टोला राघोपुर में ही विवाहित है, उसने फोन पर सूचना दी की पूजा को ससुरालवाले इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये हैं. उन्होंने बताया कि मैं और मेरा पूरा परिवार पीएमसीएच पहुंच कर खाक छानता रहा.
लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिल सकी. थक हार कर हम सभी नयाटोला राघोपुर स्थित पूजा के ससुराल पहुंचे. लेकिन, उसके घर में ताला जड़ा था. लड़की के पिता का आरोप है कि पूजा की ससुरालवालों ने हत्या करने के उपरांत इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के बहाने शव को गायब कर दिया. पुलिस शव को ढूंढ़ने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.