21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी प्रतिभा का उपयोग कर बनाएं समृद्ध बिहार

अपनी प्रतिभा का उपयोग कर बनाएं समृद्ध बिहार -महिलाओं-छात्राओं को नई सरकार से काफी उम्मीदें फोटो:: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार में नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ होने के बाद लोगों की उम्मीदें भी जोर पकड़ने लगी है. महिलाओं और छात्राओं ने साफ-सुथरे वातावरण बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही है. […]

अपनी प्रतिभा का उपयोग कर बनाएं समृद्ध बिहार -महिलाओं-छात्राओं को नई सरकार से काफी उम्मीदें फोटो:: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार में नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ होने के बाद लोगों की उम्मीदें भी जोर पकड़ने लगी है. महिलाओं और छात्राओं ने साफ-सुथरे वातावरण बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही अपराध पर कंट्रोल को भी प्राथमिकता देने की जरूरत बताई. सबका कहना है कि बिहार के युवाओं को घर रहकर ही शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराया जाय, जिससे यहां की प्रतिभाओं को बाहर जाने की जरूरत न पड़े. वैसे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता है, जिसे दूर करने की जरूरत महसूस की जा रही है. चुनाव परिणाम आने के बाद सोमवार को ‘प्रभात खबर’ ने अलग-अलग वर्ग के लोगों से बात कर उनकी उम्मीदें जानीं, जिसमें बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की सबने अपेक्षा जताई. सुधा सिंह : नई सरकार एजुकेशन को आगे ले जाए. जब तक राज्य का एजुकेशन सिस्टम सही नहीं होगा, तब तक विकास की उम्मीद नहीं है. इस बात की भी जरूरत है कि बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं. युवाओं को बाहर जाने की चिंता न रहे. क्राइम कंट्रोल भी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, जो आज सबसे बड़ी समस्या है. उषा सुमन : सरकार को चाहिए कि प्राथमिकता के आधार पर राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारा जाय. इस समय सरकारी स्कूलों में स्थिति बेहद खराब चल रही है. पढ़ाई का माहौल नहीं बन पा रहा है. इसका खामियाजा यहां के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने के साथ ही युवाओं को राेजगार भी उपलब्ध कराएं. सुषमा मिश्रा : स्पष्ट बहुमत की सरकार बन रही है, तो अपेक्षाएं भी अधिक है. कानून व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए सरकार अराजकता का माहौल ठीक करने पर ध्यान दे. महिलाओं के प्रति अपराध में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इस पर नियंत्रण की जरूरत है. इसके साथ ही आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखकर महंगाई पर भी कंट्रोल करना होगा. भव्या सुमन : हमारी सरकार से सबसे बड़ी अपेक्षा है कि बिहारी अब बाहरी न बनें. हम अपनी प्रतिभा से बाहर के लोगों को समृद्ध बनाते हैं. सरकार को ऐसा प्रयास करना चाहिए, जिससे हमारी प्रतिभा हमारे ही काम आए. यहां से युवाओं का पलायन रुके. शिक्षा व रोजगार के लिए किसी को बाहर न जाना पड़े. हर तरफ खुशहाली का माहौल बने. सोविका : यंगस्टर्स के लिए जॉब जरूरी है. राज्य के एजुकेशन सिस्टम में बदलाव होनी चाहिए. सबके लिए समान शिक्षा व्यवस्था होने से तरक्की की राह आसान होगी. इसके साथ ही सुरक्षा का माहौल बनाया जाय. महिलाओं को दिन ढलने के बाद घर से निकलने में डर न लगे. हम रात को भी आराम से बेखौफ होकर बाहर निकल सकें. श्वेता शर्मा : नई सरकार को मिले बहुमत से यह बात साफ हो गई है कि अब लोगों की अपेक्षा पिछले बार की अपेक्षा बढ़ी है. सरकार व उसके प्रतिनिधियों को हर छोटी-बड़ी चीजों का सुपरविजन बेहतर तरीके से करना होगा. सड़क, नाला, बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्था सही होनी चाहिए. इसके अलावा क्राइम कंट्रोल व शिक्षा में भी सुधार हो. कनक कश्यम : सरकार को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए प्रयास करना चाहिए. युवाओं को बेहतर शिक्षा मिले, जिससे उन्हें बाहर जाने की लाचारी न झेलनी पड़े. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करके ही ऐसा माहौल बनाया जा सकता है, जिससे हम बाहर जाकर डरने की बजाय गर्व से कह सकेंगे कि बिहारी है. सौम्या सुमन : विकास के हर क्षेत्र में हमारी हालत सुधरनी चाहिए. शिक्षा के साथ ही साक्षरता दर को भी सही करने की जररूत है. ऐसे युवाओं की फौज तैयार हो, जो बाहर जाए तब भी सम्मान हासिल करें. सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के साथ ही सरकारी पूरे सिस्टम की सही ढंग से मॉनीटरिंग करे. उच्च शिक्षा का माहौल बनाना होगा. दीक्षा: लड़कियों की शिक्षा पर सरकार को विशेष ध्यान होगा. अभी राज्य में स्थिति काफी खराब है. सामान्य शिक्षा व्यवस्था भी ठीक नहीं है. सरकार से काफी उम्मीदें है. लोगों को जागरूक करके लड़कियों को शिक्षित करने का प्रयास करे. उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करे. इससे समाज का बड़ा तबका विकास की कड़ी से खुद ही जुड़ जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें