काली पूजा को लेकर 1500 जवानों की होगी तैनाती चौक -चौराहों पुलिस दंडाधिकारी सहित पुलिस जवानों की तैनाती संवाददाता, भागलपुरकाली पूजा के मद्देनजर जिला में 1500 जवानों की तैनाती की गयी है. शहर के चौक -चौराहों से लेकर गांव तक में पुलिस की व्यापक स्तर पर तैनाती की जायेगी. विसर्जन जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं. साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस शहर में तैनात रहेंगे. विसर्जन के दौरान भागलपुर से लगी सीमा को सील कर दिया जायेगा. जिले में प्रवेश करने वाले लोगों व वाहनों की सघन जांच की जायेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि शहर से गांव तक आरएएफ, सैफ और बीएमपी पुलिस के लगभग 1500 पुरुष व महिला जवान की तैनाती की जायेगी. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस की व्यापक व्यवस्था होगी. इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को भी विशेष हिदायत दी जायेगी. इसके अलावा सीमा से सटे थाना व जिले के अन्य थाना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने -अपने इलाकों में नियमित गश्ती करेंगे. संदिग्ध व्यक्ति देखने पर अविलंब हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे. साथ ही अपने वरीय पदाधिकारियों को अविलंब सूचित भी करेंगे.
BREAKING NEWS
काली पूजा को लेकर 1500 जवानों की होगी तैनाती
काली पूजा को लेकर 1500 जवानों की होगी तैनाती चौक -चौराहों पुलिस दंडाधिकारी सहित पुलिस जवानों की तैनाती संवाददाता, भागलपुरकाली पूजा के मद्देनजर जिला में 1500 जवानों की तैनाती की गयी है. शहर के चौक -चौराहों से लेकर गांव तक में पुलिस की व्यापक स्तर पर तैनाती की जायेगी. विसर्जन जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement