11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के समक्ष वश्विास पर खड़ा उतरने की होगी चुनौती

सरकार के समक्ष विश्वास पर खड़ा उतरने की होगी चुनौती ध्यानार्थ : सभी फोटो पर नाम लिखा हुआ है. सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव में सूबे की जनता ने महागंठबंधन को सरकार बनाने के लिए भारी जनमत दिया है. ऐसे में सरकार के समक्ष जनमत के विश्वास पर खड़ा उतरने की चुनौती होगी. सोमवार को शहर के […]

सरकार के समक्ष विश्वास पर खड़ा उतरने की होगी चुनौती ध्यानार्थ : सभी फोटो पर नाम लिखा हुआ है. सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव में सूबे की जनता ने महागंठबंधन को सरकार बनाने के लिए भारी जनमत दिया है. ऐसे में सरकार के समक्ष जनमत के विश्वास पर खड़ा उतरने की चुनौती होगी. सोमवार को शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने प्रभात खबर को अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. नौशाद खान (व्यवसायी) : नई सरकार से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा है. जिससे शिक्षा के स्तर में आमूल परिवर्तन हो सके. शिक्षित बेरोजगारों के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, ताकि युवाओं को पलायन करने पर मजबूर न होना पड़े. इसके अलावा व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाने की जरूरत है. मो इरशाद खान (व्यवसायी) : प्रशासनिक व्यवस्था मे गुणवत्तापूर्ण सुधार की आवश्यकता है. बढ़ती आबादी के बीच शहरों में जाम की समस्या से निजात मिलनी चाहिए. शहर को साफ -सुथरा बनाने व जिले को पर्यटन के क्षेत्र मे दुनिया के मानचित्र पर पहचान दिलाने की नई सरकार से उम्मीद रहेगा. अमित कुमार(छात्र) : नई सरकार से शिक्षा के क्षेत्र मे विकास की उम्मीद होगी, क्योंकि सूबे में शिक्षा का बुरा हाल है. शिक्षा के बिना कोई भी समाज या देश विकास नहीं कर सकता. कॉलेजों में वर्षों से शिक्षक का पद खाली पड़ा है. शिक्षक के अभाव में कॉलेजों में वर्षों से पठन-पाठन ठप है. इसलिए सबसे आवश्यक शिक्षा में सुधार की है. प्रेम दीप कुमार (छात्र) : नई सरकार को जनमत का सम्मान करते हुए सूबे में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करना चाहिए. राज्य में अमन-चैन कायम रखने के लिए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की जरूरत है. युवाओं के लिए नए रोजगार की व्यवस्था करना भी नई सरकार के सामने चुनौती होगी. ताकि युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खाना पड़े. कैलाश हिसारिया ,अध्यक्ष: चैम्बर ऑफ कॉमर्स : नई सरकार से व्यवसायियों को सुरक्षा की उम्मीद होगी. किसी भी प्रदेश की रीढ़ की हड्डी व्यवसायी होता है. यदि व्यवसायी सुरक्षित व खुशहाल रहेगा, तभी प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो सकेगा.मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष, दवा व्यवसायी संघ : प्रदेश मे सड़क के अलावा अन्य कोई विकास नहीं दिख रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार समेत अन्य क्षेत्र में प्रदेश का बूरा हाल है. अत: मूल भूत समस्याओं से जनता को निजात दिलाने की नई सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. नई सरकार को जनमत के विश्वास पर खड़ा उतरने के लिए काम करना होगा. तभी सूबे का भला होगा.डॉ विजय शर्राफ (चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य): नई सरकार से सूबे की जनता की अपेक्षा बढ़ गयी है. आम जनता को आम जीवन में भयमुक्त वातावण में विकास के रास्ते पर चलने का वातावरण चाहिए. राज्य अभी हर मामले में पिछड़ा हुआ है. अभी बहुत कुछ करना बांकी है. बिहार की श्रमशक्ति से देश के कई राज्य विकास पथ पर आगे बढ़ा है. यदि वही श्रमशक्ति यहां प्रयोग किया जाए, तो बिहार अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक तरक्की कर सकता है.डॉ वरुण कुमार (प्रसिद्ध चिकित्सक): नई सरकार से कानून व्यवस्था में सुधार लाने की उम्मीद है. चिकित्सकों की सुरक्षा करने की सरकार को जिम्मेदारी निभानी चाहिए. सूबे में अमन-चैन कायम रहे, इसके लिए प्रयास होनी चाहिए. बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे, यही नई सरकार से अपेक्षा है.डॉ श्वेता गुप्ता (प्रसिद्ध चिकित्सक): महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार को आवश्यक कदम उठानी चाहिए. गरीबों के हित में नई सरकार को कई आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है. पलायन को रोकने के लिए नई सरकार को ठोस पहल करनी होगी, ताकि यहां की श्रमशक्ति का लाभ बिहार को मिल सके और राज्य पंजाब, हरियाणा व गुजरात की तरह तरक्की कर सके.मो जलालुद्दीन (ऑटो सर्विस सेंटर के संचालक) : लोगों ने महागंठबंधन को जनादेश देकर सरकार के प्रति अपना अटूट विश्वास प्रकट किया है. इससे सरकार की चुनौती बढ़ गयी है. युवा वर्ग को तरजीह दी गयी है. सरकार को युवाओं की शक्ति मिलेगी. पूरी उम्मीद है कि नई सोच व नई उर्जा के साथ बिहार का विकास होगा. मो अफाक खां व मो असद (पूजा बैटरी व प्रिसं सुजूकी की प्रोपराइटर) ने कहा कि बिहार के लोगों ने महागंठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है. पूर्व के कार्यों को ध्यान में रखते हुए पूरी उम्मीद है कि बिहार सरकार बेहतर तरीके से कार्य करते हुए बिहार को विकास के रास्ते पर बढ़ा कर मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेगी. बिहार की शुभकामना सरकार के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें