पटाखा बेचने को लाइसेंस अनिवार्य, घाट पर नहीं छूटेंगे पटाखे – चांदन थाना, आनंदपुर व सूइया ओपी में हुई शांति समिति की बैठकफोटो 9 बीएएन 66 : आनंदपुर ओपी में शांति समिति की बैठकप्रतिनिधि, चांदन/कटोरियादीपावली एवं छठ पूजा को शांति व श्रद्धापूर्वक संपन्न कराने के उद्येश्य से सोमवार को एसपी डा सत्यप्रकाश के निर्देश पर चांदन थाना, आनंदपुर ओपी एवं सूइया ओपी परिसर में शाति समिति की बैठक आयोजित हुई़ चांदन थाना परिसर में एसडीपीओ पीयूष कांत की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने किया़ जबकि आनंदपुर ओपी में ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार एवं सूइया ओपी में ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बैठक की अध्यक्षता की़ आनंदपुर ओपी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने कहा कि दीपावली में पटाखा बेचने हेतु अस्थायी लाइसेंस लेना अनिवार्य है़ इसके लिए पटाखा विक्रेता एसडीओ कार्यालय से लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगायी गयी है़ जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन में उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की़ ओपीध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को दुर्गापूजा एवं विधानसभा चुनाव में शांति व विधि व्यवस्था कायम रखने में किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया़ इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष कालेश्वर यादव, विनोद कुमार पांडेय, प्रदीप पांडेय, अनिल मंडल, अकबर अली, संदीप राउत, मुखिया सुरेश प्रसाद यादव, शहेंद्र दास, पूर्व मुखिया अशर्फी यादव, पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु वर्णवाल, सुनील वर्णवाल, बालकृष्ण वर्णवाल, पूर्व पंसस टीपन यादव, गणेश यादव, शमीउद्यीन अंसारी, लेखो यादव, अनि ब्रजकिशोर, सअनि सुरेंद्र पांडेय, लालबाबू राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे़
BREAKING NEWS
पटाखा बेचने को लाइसेंस अनिवार्य, घाट पर नहीं छूटेंगे पटाखे
पटाखा बेचने को लाइसेंस अनिवार्य, घाट पर नहीं छूटेंगे पटाखे – चांदन थाना, आनंदपुर व सूइया ओपी में हुई शांति समिति की बैठकफोटो 9 बीएएन 66 : आनंदपुर ओपी में शांति समिति की बैठकप्रतिनिधि, चांदन/कटोरियादीपावली एवं छठ पूजा को शांति व श्रद्धापूर्वक संपन्न कराने के उद्येश्य से सोमवार को एसपी डा सत्यप्रकाश के निर्देश पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement