10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीक्रेट कोड से सील हुए इवीएम

सीक्रेट कोड से सील हुए इवीएम – मतगणना के बाद इवीएम को आरओ ने कराया सील- फुलवारी के वज्रगृह में भेजे गये इवीएम संवाददाता, पटना यदि आप किसी भी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रहे हों और आपको लगता है कि आपका रिजल्ट ठीक नहीं हो सकता है तो आप फिर इसका दावा कर सकते हैं. […]

सीक्रेट कोड से सील हुए इवीएम – मतगणना के बाद इवीएम को आरओ ने कराया सील- फुलवारी के वज्रगृह में भेजे गये इवीएम संवाददाता, पटना यदि आप किसी भी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रहे हों और आपको लगता है कि आपका रिजल्ट ठीक नहीं हो सकता है तो आप फिर इसका दावा कर सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग मतगणना के बाद सभी इवीएम को सील करने में जुट गया है. पटना में भी मतगणना के बाद एएन कॉलेज में सीक्रेट कोड से इवीएम को सील किया जा रहा है. यह कोड निर्वाची पदाधिकारी यानी आरओ काे दिया जाता है, जिसका प्रयोग इवीएम को सील होने में किया जाता है. आरओ के दिशा निर्देश में सील की यह प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई. यह काम आज पूरा होने तक जारी रहेगा. इसके बाद सभी इवीएम को फुलवारी स्थित वज्रगृह में भेज दिया जायेगा. मोकामा के इवीएम सील होने के बाद सोमवार को ही वज्रगृह में भेज दिया गया. आज ज्यादातर इवीएम सील हो जायेंगे, जिन्हें स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया जायेगा.छह महीने तक सीक्रेट कोड से सील रहता है इवीएम सभी इवीएम छह महीने तक सीक्रेट कोड से सील रहते हैं. यह कोड केवल आरओ को उपलब्ध कराया जाता है और वे ही इवीएम के लिए उस अवधि तक उत्तरदायी रहते हैं. यदि इस बीच कोई भी उम्मीदवार न्यायालय में पुनर्मतगणना के लिए दावा करता है, तो फिर इवीएम को स्ट्रांग रूम से निकाल कर गिनती होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें