मनिहारी में मनोहर का किया स्वागत फोटो नं. 34 कैप्सन – समर्थकों के साथ विधायक मनोहर प्रसाद सिंह.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के दोबारा विधायक बनने पर महागंठबंधन के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों में खुशी की लहर है. नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के मनिहारी पहुंचने के पूर्व हफला, कजरा, रसुलपुर, कुमारीपुर, महियारपुर, पागलबाड़ी, नारायणपुर, बौलिया, नवाबगंज चौक सहित विधायक आवास पर जोरदार स्वागत किया गया. विधायक श्री सिंह ने सभी जनता का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा के तीनों प्रखंड अमदाबाद, मनसाही व मनिहारी के मतदाताओं का अपार समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास को और आगे बढ़ाया जायेगा. विधायक श्री सिंह ने कांग्रेस राजद, जदयू के नेता, कार्यकर्ता, समर्थकों को इस ऐतिहासिक जीत पर धन्यवाद दिया. महागंठबंधन के नेता शिव गोपाल पांडेय, मो मन्नान, गोपाल कृष्ण यादव, सब्बीर अहमद, अशोक राय, मो नसीम, शमीम, मुस्तफा, ललन यादव, सुरेंद्र यादव, मो जफर, सुरेंद्र राय, राजेश यादव उर्फ लाखों, मो दिलकेश, रामचंद्र सिंह, निरंजन यादव, शेख राजिक, दिलीप मंडल, बलराम पोद्दार, निर्मल भगत, महेश मंडल, मो जाकिर, मो अली, बाबू लाल झा, सुबोध झा, सुमन चौधरी, मो खालिक मुबारक आदि ने विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को बधाई दी है.
मनिहारी में मनोहर का किया स्वागत
मनिहारी में मनोहर का किया स्वागत फोटो नं. 34 कैप्सन – समर्थकों के साथ विधायक मनोहर प्रसाद सिंह.प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के दोबारा विधायक बनने पर महागंठबंधन के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों में खुशी की लहर है. नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के मनिहारी पहुंचने के पूर्व हफला, कजरा, रसुलपुर, कुमारीपुर, महियारपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement