15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के लिए बड़े भाजपा नेता जम्मिेवार

हार के लिए बड़े भाजपा नेता जिम्मेवार ठाकुरगंज. विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने सहयोगी दल के बड़े नेताओं पर उन्हें हराने के लिए काम करने का आरोप लगाया तथा कहा जिले के बड़े नेता के इशारे पर भाजपा के कुछ नेताओं ने भले ही उन्हें हराने के लिए चालें चली […]

हार के लिए बड़े भाजपा नेता जिम्मेवार ठाकुरगंज. विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने सहयोगी दल के बड़े नेताओं पर उन्हें हराने के लिए काम करने का आरोप लगाया तथा कहा जिले के बड़े नेता के इशारे पर भाजपा के कुछ नेताओं ने भले ही उन्हें हराने के लिए चालें चली परंतु भाजपा के वोटर उनके साथ खड़े रहे तथा उन्होंने बिहार बंगाल की सीमा पर अवस्थित ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए की जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी है. अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने कविता के जरिये अपनी पीड़ा व्यक्त की तथा कहा हम हारे नहीं युद्धो से, हम हारे हैं छल छंदों से. हर बार पराजय पायी है घर के ही जयचंदों से. चुनाव में हार की पीड़ा गोपाल के चेहरे पर सोमवार को दिखी तथा इस हार के लिए उन्होंने सीधे सीधे भाजपा के उन नेताओं पर आरोप लगाया जो विधानसभा में टिकट के दावे कर रहे थे तथा नहीं मिलने पर गंठबंधन विरोधी काम किया. छठ के बाद पटना में होने वाली एनडीए की समीक्षा बैठक में खुल कर पूरी बात रखने की बात कहते हुए गोपाल ने उन 66500 मतदाताओं को धन्यवाद दिया. जिन्होंने उन्हें मत दिया है. चुनाव में अपनी हार के लिए धन बल के दुरुपयोग को कारण बताते हुए गोपाल ने सीधे सीधे कहा सूबे के मंत्री ने धन बल और अफवाहों के बल पर चुनाव में जीत हासिल की. वहीं सोमवार को ही नव निर्वाचित विधायक के भाई पर अपने समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए लोजपा नेता ने कहा कि कादोगांव में जिस प्रकार उनके समर्थकों को डराया गया यदि उसे नहीं रोका गया तो सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें