7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर खुराक पिलायें टीकाकर्मी

घर-घर जाकर खुराक पिलायें टीकाकर्मी पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की हुई बैठक करपी, कलेर व कुर्था में पोलियो टीका प्रतिशत में कमी को गंभीरता से लिया.सभी प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी साप्ताहिक टीकाकरण की करें समीक्षा 22 से 26 नवंबर तक पोलियो उन्मूलन अभियान की तिथि है निर्धारित फोटोअरवल . समाहरणालय कक्ष में पोलियो […]

घर-घर जाकर खुराक पिलायें टीकाकर्मी पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की हुई बैठक करपी, कलेर व कुर्था में पोलियो टीका प्रतिशत में कमी को गंभीरता से लिया.सभी प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी साप्ताहिक टीकाकरण की करें समीक्षा 22 से 26 नवंबर तक पोलियो उन्मूलन अभियान की तिथि है निर्धारित फोटोअरवल . समाहरणालय कक्ष में पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम आलोक रंजन घोष ने की. बैठक में उन्होंने करपी, कलेर तथा कुर्था में पोलियो टीका की प्रतिशत में कमी को गंभीरता से लिया तथा तीनों प्रखंड में शत-प्रतिशत टीका पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में टीकाकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए कहा .पोलियो अभियान के दौरान एक भी बच्चा छुट नहीं पाये इसके लिए गांव,टोला के प्रत्येक घरों तक टीकाकर्मी जाकर बच्चे को खुराक पिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारी को अभियान का निरीक्षण करने के अलावा प्रखंड स्तरीय टीम को टीकाकर्मी पर नजर रखने को कहा. इस कार्य में आशा और आंगनबाड़ी को लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी को साप्ताहिक टीकाकरण की समीक्षा करने का निर्देश दिया. पोलियो अभियान के तहत 22 नवंबर से 26 नवंबर तक बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का तिथि निर्धारित है. बैठक में सिविल सर्जन नन्देश्वर प्रसाद , सदर अस्पताल उपाधीक्षक विजय कुमार सिन्हा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ डाॅ स्नेहलता,डीपीएम मुक्ता भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें