19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश मंत्रिमंडल में मुंगेर का होगा प्रतिनिधत्वि

नीतीश मंत्रिमंडल में मुंगेर का होगा प्रतिनिधित्व प्रतिनिधि , मुंगेर नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में इस बार मुंगेर के विधायकों को शामिल की जा सकती है. एक ओर जहां जदयू कोटे से लगातार चार बार जीत दर्ज कराने वाले शैलेश कुमार हैं तो दूसरी ओर कृषि वैज्ञानिक डॉ मेवालाल चौधरी तारापुर से विधायक बने हैं. बिहार […]

नीतीश मंत्रिमंडल में मुंगेर का होगा प्रतिनिधित्व प्रतिनिधि , मुंगेर नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में इस बार मुंगेर के विधायकों को शामिल की जा सकती है. एक ओर जहां जदयू कोटे से लगातार चार बार जीत दर्ज कराने वाले शैलेश कुमार हैं तो दूसरी ओर कृषि वैज्ञानिक डॉ मेवालाल चौधरी तारापुर से विधायक बने हैं. बिहार के कृषि रोड मैप में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसलिए संभावना व्यक्त की जा रही है कि मंत्रिमंडल में इन्हें कृषि विभाग का दायित्व मिल सकता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू ने चार चुनाव लड़ा. पहले चुनाव में जनता ने मुंगेर, जमालपुर एवं खड़गपुर सीट जीता कर उन्हें दिया. सरकार नहीं बनने के कारण छ: माह में ही दुबारा चुनाव हुआ. फिर जनता ने नीतीश को ही अपना नेता मानते हुए मुंगेर से डॉ मोनाजीर हसन, जमालपुर से शैलेश कुमार एवं खड़गपुर से अनंत कुमार सत्यार्थी को जीत दिलाया. सरकार बनी और आराम से चली. इस सरकार में डॉ मोनाजीर हसन को भवन निर्माण मंत्री बनाया गया. लेकिन जब वे बेगूसराय से सांसद बने तो मंत्रिमंडल में मुंगेर का प्रतिनिधित्व खत्म हो गया. वर्ष 2010 में जब पुन: विधानसभा चुनाव हुआ तो जनता ने नीतीश को पुन: अपना नेता मानते हुए तीनों सीट पर जदयू उम्मीदवारों को जीत दिलाया. लोगों को इंतजार था कि मंत्रिमंडल में मुंगेर के विधायकों को स्थान दिया जायेगा. लेकिन इस मंत्रिमंडल में भी मुंगेर को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश-लालू-सोनिया के महागठबंधन में मुंगेर की जनता ने विश्वास जताया और मुंगेर से राजद के विजय कुमार विजय, जमालपुर से शैलेश कुमार एवं तारापुर से मेबालाल चौधरी को जीत दिलायी है. अब मुंगेर के लोगों में एक बार फिर चाहत जगी है कि लंबे समय से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलने का इंतजार खत्म होगा और इस बार मुंगेर को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जायेगा. मंत्रिमंडल में मुंगेर को मिलेगा स्थान मुंगेर के तीनों सीटों पर दिग्गजों ने जीत दर्ज करायी है. विजय कुमार विजय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे हैं. पूर्व में वे लालू की पार्टी से मुंगेर के सांसद रहे. इस बार भी लालू प्रसाद ने जदयू के सिटिंग विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी का टिकट काट कर विजय कुमार विजय को टिकट दिया. जमालपुर से नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले शैलेश कुमार ने चौथी बार जीत दर्ज करायी है. जनता को विश्वास है कि इस बार नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में इन्हें स्थान मिलेगा. दूसरी ओर तारापुर से पहली बार विधायक बने डॉ मेबालाल चौधरी हाल ही में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के कुलपति पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. नीतीश कुमार ने ही उन्हें हॉर्टीकल्चर मिशन दिल्ली से बिहार लाया था. इसलिए डॉ मेवालाल को कृषि विभाग का दायित्व मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें