13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौने दो करोड़ से बन रही न्यू साकेत नगर में 200 फीट नाली

पौने दो करोड़ से बन रही न्यू साकेत नगर में 200 फीट नाली नाली बनाने के लिए सड़क भी तोड़ी, मुहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ीतसवीर ट्रैक पररांची. राजधानी के वार्ड नंबर 52 स्थित न्यू साकेत नगर में बन रही नाली से मुहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. यहां पौने दो करोड़ की लागत से दो सौ […]

पौने दो करोड़ से बन रही न्यू साकेत नगर में 200 फीट नाली नाली बनाने के लिए सड़क भी तोड़ी, मुहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ीतसवीर ट्रैक पररांची. राजधानी के वार्ड नंबर 52 स्थित न्यू साकेत नगर में बन रही नाली से मुहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. यहां पौने दो करोड़ की लागत से दो सौ फीट नाली का निर्माण किया जा रहा है. मुहल्ले की एकमात्र सड़क (सरयू मार्ग एक्सटेंशन) को संवेदक प्रवीण कुमार और अमित ठाकुर ने तुड़वा दिया है. दीपावली के मौके पर सड़क पर तीन गुना 15 फीट का गड्ढा कर दिये जाने से मुहल्ले के 30-40 घरों के लोगों का आना-जाना बंद हो गया है. मुहल्लेवासियों के विरोध पर भी संवेदक पर कोई असर नहीं हो रहा है. जल संसाधन विभाग में कार्यरत अभियंता बीपी तांती की तरफ से इस नाली को रांची नगर निगम से पास कराया गया है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि किसी ने भी नाली निर्माण का आवेदन नहीं दिया है. नाली भी घटिया बोल्डर और गिट्टी से बनायी जा रही है. कई घरों के सामने किये गये गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है. नाली की मिट्टी भी सड़क पर रखे जाने से वाहनों के आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें