चार नामांकन परचा रद्द मुखिया का एक व पंसस का तीन छतरपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में छतरपुर, नौडीहा बाजार में चुनाव होना है. मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया था, उसकी स्क्रूटनी की गयी. इस क्रम में पाया गया कि छतरपुर के विभिन्न पंचायतों में मुखिया के लिए 189 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया था. स्क्रूटनी के क्रम में सुशीगंज के मुखिया अभ्यर्थी शैलेश राम का जाति प्रमाण पत्र गलत लगाया हुआ था, इस कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. पंचायत समिति सदस्य के 168 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया था, सभी के कागजात सही पाये गये. इधर नौडीहा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 88 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया था, स्क्रूटनी में तीन अभ्यर्थी का नामांकन रद्द हुआ. निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नौडीहा प्रखंड के क्षेत्र एक की सुनिता देवी बिहार राज्य का जाति प्रमाण पत्र संलग्न की थी, वहीं क्षेत्र 12 के मनोज उरांव द्वारा लगाये गये जाति प्रमाण पत्र में बीडीओ का हस्ताक्षर नहीं था. क्षेत्र 15 के कुमार सौरभ की उम्र 21 वर्ष से कम थी. इस कारण नामांकन रद हुआ. 10 से 12 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि है. 14 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी प्रचार के लिए दो-दो वाहन का प्रयोग कर सकेंगे, वहीं जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी तीन वाहन का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक है.नोटिस जारी : निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने पंचायत चुनाव को लेकर कई लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी किया है. इस संबंध में एसडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था व शांति भंग न हो, इसे लेकर वैसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस दिया गया है. 10 नवंबर तक अनुमंडल न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. हरिहरगंज प्रखंड के 30, पीपरा के 34 व छतरपुर प्रखंड के 34 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है. एसडीओ ने बताया कि पूर्व में जिन 71 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी हुआ था, उसमें से 17 लोगों ने ही बांड भरा है, शेष लोगों को 12 नवंबर को बांड भरने की तिथि निर्धारित है. इस दिन जो बांड नहीं भरेंगे, उनके खिलाफ वारंट जारी किया जायेगा.
BREAKING NEWS
चार नामांकन परचा रद्द
चार नामांकन परचा रद्द मुखिया का एक व पंसस का तीन छतरपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में छतरपुर, नौडीहा बाजार में चुनाव होना है. मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया था, उसकी स्क्रूटनी की गयी. इस क्रम में पाया गया कि छतरपुर के विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement