10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली: सुरक्षा ताक पर, उड़ रहीं नियम की धज्जियां लाइसेंस मिला मैदान का दुकान में बिक रहे पटाखे

जमशेदपुर : दीपावली के अवसर पर दुकानदारों को पटाखा बेचने के लिए मैदान का लाइसेंस मिला है, लेकिन जुगसलाई के भीड़-भाड़ वाले बाजार के अंदर दुकानों में पटाखे बेचे जा रहे हैं. एक भी दुकानदार ने मैदान में पटाखे की दुकान नहीं लगायी है. बाजारों के अंदर बिक रहे इन दुकानों में आग से बचाव […]

जमशेदपुर : दीपावली के अवसर पर दुकानदारों को पटाखा बेचने के लिए मैदान का लाइसेंस मिला है, लेकिन जुगसलाई के भीड़-भाड़ वाले बाजार के अंदर दुकानों में पटाखे बेचे जा रहे हैं. एक भी दुकानदार ने मैदान में पटाखे की दुकान नहीं लगायी है. बाजारों के अंदर बिक रहे इन दुकानों में आग से बचाव के लिए सुरक्षा की दृष्टि से न तो फायर सिस्टम है, न बालू भरी बाल्टी, पानी या आग बुझाने का कोई और इंतजाम. प्रभात खबर की टीम ने रविवार को जुगसलाई, बर्मामांइस, गोलमुरी, सिदगोड़ा, साकची बाजार में पटाखा बिक्री और इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पेश है प्रभात खबर संवाददाता अशोक झा की रिपोर्ट .

27 लोगों को लाइसेंस, एक भी दुकान स्कूल परिसर में नहीं
पटाखा बेचने के लिए 27 व्यापारियों को आरपी पटेल स्कूल जुगसलाई के नाम से लाइसेंस जारी किया गया है, लेकिन स्कूल परिसर में एक भी दुकान नहीं लगी है. ये लाइसेंसधारी जुगसलाई की 54 हजार आबादी की जान खतरे में डाल कर व्यस्ततम बाजार व अंदरूनी क्षेत्रों में पटाखे बेच रहे हैं.

लोगों की माने तो आवासीय क्षेत्रों में पटाखों का भंडारण भी किया गया है. इन दुकानदारों को 50 किलोग्राम तक पटाखा रखने का लाइसेंस जारी है.

कहां- कहां कितनी दुकानों का लाइसेंस : जुगसलाई आरपी पटेल स्कूल मैदान: 27, बर्मामांइस दुर्गापूजा मैदान : 16, गोलमुरी सर्कस मैदान : 16, मानगो गांधी मैदान : 19, बिष्टुपुर जी टाउन मैदान: 50, बागबेड़ा सिदू कान्हू मैदान : 06, बारीडीह दुर्गापूजा मैदान : 44, बिरसानगर संडे मैदान : 04, सिदगोड़ा गड्डा मैदान : 01, सोनारी राम मंदिर मैदान : 15, कदमा गणेश पूजा मैदान : 14, साकची आम बागान मैदान : 96, एन टाइप दुर्गापूजा मैदान टेल्को : 24, बोड़ाम हाट मैदान: 01, यूसिल कॉलोनी, जादूगोड़ा : 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें