Advertisement
समर्थकों ने मनायी दिवाली, छोड़े पटाखे
मधेपुरा : चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने बिहार में दो बार दीवाली मानने की बात कही थी. लेकिन बिहार में दीवाली से दो दिन पहले दीवाली तो मनाये जाने लगी. लेकिन इस दीवाली से भाजपा कोसो दूर है. पहले राउंड की मतगणना शुरू होते ही जिले में महागठबंधन के जोरदार मजबूती […]
मधेपुरा : चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने बिहार में दो बार दीवाली मानने की बात कही थी. लेकिन बिहार में दीवाली से दो दिन पहले दीवाली तो मनाये जाने लगी. लेकिन इस दीवाली से भाजपा कोसो दूर है.
पहले राउंड की मतगणना शुरू होते ही जिले में महागठबंधन के जोरदार मजबूती का एहसास लोगों में होने लगा. जैसे जैसे राउंड दर राउंड मतगणना केंद्र से घोषणा होते गयी, बाहर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में खड़े हजारों लोगों की नारे बाजी शुरू कर दी. चुनाव परिणाम का स्पष्ट प्रभाव बाजार में फूल के कारोबारी, मिठाई, पटाखा, मोबाइल रिचार्ज कारोबार पर पड़ता दिखाई दिया. उत्साहित लोग जीत का जश्न शेयर करने के लिए मोबाइल से एक दूसरे को मैसेज करने लगे और रिचार्ज करने के लिए मोबाइल की दुकानों पर जमा होने लगे.
जिले के मोबाइल कारोबारी भी पहले से तैयार थे और सभी कंपनी के रिचार्ज भोचर लोगों को उपलब्ध करा रहे थे. वहीं प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव नतीजे सामने पटाखे की आवाज लोगों को सुनाई देने लगी. इस दौरान लोगों ने बाजार में जम कर आतिशीबाजी की. बाजार में पटाखे की बिक्री अचानक बढ़ गयी और जीत की दीवाली मनाने के लिए उत्साहित लोग सड़क पर उतर गये.
इस दौरान लोगों ने जम कर एक दूसरे का मुंह को मीठा किया. एक तरफ दो दिन बाद दीवाली है, मिठाई कारोबारी पहले से ही तैयार थे. लेकिन चुनावी जीत को लेकर कारोबारी विशेष प्रबंध कर रखे थे. इस दौरान फुल की दुकान पर मालाओं की बिक्री से फुल का दाम अचानक आसमान छू लिया.
हालांकि मिठाई व पटाखे के दामों में खास वृद्धि नहीं देखी गयी. समर्थकों ने अबीर व गुलाल का प्रबंध एक दिन पहले कर दिया था. समर्थकों ने जीत का जश्न मनाने के लिए पूर्व से तैयारी कर ली थी. मतगणना केंद्र से लेकर प्रत्याशियों के घर तक समर्थकों ने जम कर अबीर व गुलाल उड़ाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement