14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह राशन दुकानों की स्पॉट जांच

फूड सप्लाई इंस्पेक्टर का दायित्व संभाल लिया तृणमूल नेताओं ने सांकतोड़िया : वार्ड संख्या 105 और वार्ड 103 अंतर्गत संचालित कई राशन दुकानदारों द्वारा कार्डधारकों को स्लीप नहीं दिये जाने, मिलनेवाली सामग्री की सूची सार्वजनिक नहीं किये जाने सहित विभिन्न गड़बड़ियों को केंद्रित कर रविवार को तृणमूल नेताओं की टीम ने सात राशन दुकानों में […]

फूड सप्लाई इंस्पेक्टर का दायित्व संभाल लिया तृणमूल नेताओं ने
सांकतोड़िया : वार्ड संख्या 105 और वार्ड 103 अंतर्गत संचालित कई राशन दुकानदारों द्वारा कार्डधारकों को स्लीप नहीं दिये जाने, मिलनेवाली सामग्री की सूची सार्वजनिक नहीं किये जाने सहित विभिन्न गड़बड़ियों को केंद्रित कर रविवार को तृणमूल नेताओं की टीम ने सात राशन दुकानों में जाकर जांच की.
टीम के नेताओं ने संबंधित जानकारियां मांगी. इनमें शिकायतों को लेकर फूड सप्लाई इंस्पेक्टर से वार्ता कर इनके समाधान की मांग की जायेगी. टीम में तृणमूल नेता दिनेश हलवाई, मोना चटर्जी, उदय साव, मोहम्मद राजा, स्वपन दास, मोहम्मद आलम, मोहम्मद अमजद आदि शामिल थे.
सनद रहे कि इन दोनों वार्ड में पहले तृणमूल के पार्षद चुने गये थे. पर इस बार आसनसोल नगर निगम चुनाव में दोनो तृणमूल पार्षदों को हार का सामना करना पड़ा. टीम में शामिल नेता श्री हलवाई ने बताया कि राशन दुकानों को लेकर लोगों की शिकायतों के आधार पर दुकानों में जाकर जानकारी ली गयी.
इसे लेकर डिसरगढ़ स्थित मीता चटर्जी (दुकान संख्या सात), डिसरगढ़ गांव स्थित जवा मोदी (दुकान संख्या छह) एवं सांकतोड़िया कॉलोनी स्थित राशन दुकान संख्या चार, सांकतोड़िया स्थित जीसी भगत की राशन दुकान संख्या दो, सांकतोड़िया बाजार स्थित आरआर भगत की राशन दुकान संख्या एक और सांकतोड़िया में ही राशन दुकान संख्या तीन सहित एक अन्य दुकान की जांच की गयी.
उन्होंने कहा कि सरकार बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय आदि योजनाओं के तहत जो सामग्री दे रही है, वह लाभुकों तक सही ढंग से पहुंच रहा है कि नहीं, यह जानने के लिए जांच की गयी. अधिकांश दुकानों में रसीद नहीं दिये जाने, मिलने वाली सामग्री की सूची नहीं लिखे जाने, राशन कार्ड खो जाने पर इसमें सहायता न कर राशन बंद कर दिये जाने आदि की शिकायतें पायी गयी.
सांकतोड़िया 12 नंबर के नेता मोहम्मद असलम ने बताया कि बीते एक वर्ष से अधिक समय से राशन कार्ड खो जाने के बाद राशन दुकानदार ने मदद नहीं की कि किस तरह इसे बनवाया जा सके.
पर आश्चर्य यह रहा कि बाद में मोहम्मद राजा द्वारा फांड़ी में मामला दर्ज करने के बाद उसे एक सप्ताह तक राशन दिया गया एवं उसके बाद राशन डीलर ने स्वंय यह कहते हुये कि राशन कार्ड यहीं खो गया था उसे उसका राशन कार्ड वापस लौटा दिया.
ऐसे कई शिकायतें सामने आयी. श्री हलवायी ने कहा कि मिलनेवाले सामानों के परिमाण आदि की पूरी जानकारी नहीं है. वे जल्द ही फूड सप्लाई इंस्पेक्टर से मिलकर दौरे के बाद पता चली शिकायतों की आरे में बात करेंगे एवं समस्या समाधान के लिये कदम उठाने को कहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें