20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटों में 60/40 का रहा फासला

नवादा कार्यालय : जिले के पांचों विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे आ गये़ चुनाव परिणाम में महागंठबंधन ने तीन सीटों पर अपना कब्जा किया है. दो सीट एनडीए गंठबंधन के खाते में गयी है. जानकारी के अनुसार, जिले की सुरक्षित रजौली सीट को राजद प्रत्याशी प्रकाश वीर ने भाजपा से छीन ली है.इन्होंने 4,556 वोटों […]

नवादा कार्यालय : जिले के पांचों विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे आ गये़ चुनाव परिणाम में महागंठबंधन ने तीन सीटों पर अपना कब्जा किया है. दो सीट एनडीए गंठबंधन के खाते में गयी है. जानकारी के अनुसार, जिले की सुरक्षित रजौली सीट को राजद प्रत्याशी प्रकाश वीर ने भाजपा से छीन ली है.इन्होंने 4,556 वोटों से अपनी जीत दर्ज की.
हिसुआ पर भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह ने अपना कब्जा बरकरार रखा. इन्होंने जदयू प्रत्याशी कौशल यादव को 12,245 वोटों से करारी शिकस्त दी है. नवादा सीट पर राजद प्रत्याशी राजवल्लभ प्रसाद के एक दशक बाद वापसी की़ हालांकि, इसके पहले भी यह सीट महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी के खाते में थी.
इस बार राजवल्लभ प्रसाद ने रालोसपा प्रत्याशी इंद्रदेव कुशवाहा को 16,328 वोटों से हराया. गोविंदपुर में महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा यादव ने एनडीए के भाजपा प्रत्याशी फुला देवी को 4,334 वोटों से हरा कर जीत दर्ज की़ वारिसलीगंज सीट पर काबिज जदयू प्रत्याशी प्रदीप कुमार को करारा झटका लगा है. यहां से भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी ने 19,518 वोटों से जीत दर्ज की है.
अरुणा सबसे अधिक, तो पूर्णिमा का अंतर सबसे कम
वारिसलीगंज से भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी को कुल 85, 832 वोट प्राप्त मिले हैं. यहां जदयू के प्रदीप कुमार ने 66,314 वोट लाया है. इस तरह अरुणा देवी ने 19,518 वोटों से अपनी जीत दर्ज करा कर जिले में सबसे अधिक मतों के अंतर से जीतने वाली प्रत्याशी बनी हैं. इसी तरह गोविंदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा यादव को 42,905 वोट व भाजपा की फूला देवी को 38,571 वोट मिले हैं. यहां पूर्णिमा यादव अपनी जीत के अंतर को 4334 वोटों से दर्ज की हैं. यह जीत के अंतर का जिले में न्यूनतम आंकड़ा है.
जदयू ने गंवायी, तो राजद ने हथियायी
महागंठबंधन में टिकट बंटवारे में नवादा व रजौली की सीट राजद के खाते में गयी. दोनों ही सीटों पर इनके प्रत्याशियों को जीत मिली है. इस तरह से एक बार फिर से राजद ने जिले के राजनीति में जोरदार वापसी की है.
इधर, टिकट बंटवारे में हिसुआ व वारिसलीगंज की सीट जदयू के खाते में गयी थी. दोनों ही सीटों पर पार्टी को झटका लगा है. दोनों जगहों पर इन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें