7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकाउंटेंसी का अर्थ सर्फि हिसाब-किताब नहीं

अकाउंटेंसी का अर्थ सिर्फ हिसाब-किताब नहींडीएवी की मेडिकल शाखा में वाणिज्य पर कार्यशाला आयोजितसंवाददाता, गयाप्राय: लोग अकाउंटेंसी का अर्थ सिर्फ हिसाब-किताब करना समझते हैं. वस्तुत: इसका अर्थ यह नहीं है. हड़प्पा की खुदाई के समय मिले अवशेषों से यह साफ होता है कि हिसाब-किताब की समझ लोगों को पहले से थी. ये बातें डीएवी की […]

अकाउंटेंसी का अर्थ सिर्फ हिसाब-किताब नहींडीएवी की मेडिकल शाखा में वाणिज्य पर कार्यशाला आयोजितसंवाददाता, गयाप्राय: लोग अकाउंटेंसी का अर्थ सिर्फ हिसाब-किताब करना समझते हैं. वस्तुत: इसका अर्थ यह नहीं है. हड़प्पा की खुदाई के समय मिले अवशेषों से यह साफ होता है कि हिसाब-किताब की समझ लोगों को पहले से थी. ये बातें डीएवी की मेडिकल शाखा में वाणिज्य विषय पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन भाषण में गया कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अनवर खुर्शीद ने कहीं. डॉ खुर्शीद ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के तौर पर विद्यार्थियों को कल-कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व शॉपिंग मॉल आदि में घुमाने से विद्यार्थियों में व्यापारिक समझ बढ़ती है. उन्होंने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों में हर क्षेत्र की ज्ञान बढ़ोतरी के लिए शैक्षणिक भ्रमण जरूरी माना जाता है. इस मौके पर डीएवी स्कूल बिहार जोन-टू के निदेशक डॉ यूएस प्रसाद ने कहा कि सीबीएसइ के आदेश पर सभी स्तरों पर विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है. आज सभी क्षेत्रों में तकनीकी स्तर पर तब्दीली आ रही है. वाणिज्य विभाग की कार्यशाला में विद्यार्थी इस विषय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत होंगे. इस मौके पर डीएवी मेडिकल के प्राचार्य एके जना, शिक्षक सुजीत कुमार शर्मा व ब्रजकिशोर प्रसाद मौजूद रहे. कार्यशाला में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें