विधायक बायोडाटा की फाइल– क्षेत्र के विकास को देंगे प्राथमिकता: रामविचार मुजफ्फरपुर. साहेबगंज विधान सभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री राम विचार राय ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देने की बात कही. कहा कि प्रदेश में राजद-जदयू गंठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. मतदाताओं ने जिस भरोसे के साथ उनको चुना है, वे उसे पूरा करेंगे. श्री राय छह बार विधान सभा चुनाव लड़े हैं, जबकि तीन बार विधायक रह चुके हैं. 60 वर्षीय श्री राय ने वर्ष 1972 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे सामाजिक कार्यों में लगे रहे. उन्होंने अपनी जीत के लिए क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताया. कहा कि यह उनकी नहीं, साहेबगंज विधान सभा क्षेत्र के जनता की जीत है. वे क्षेत्र के विकास के लिए हर स्तर से प्रयास करेंगे. अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे: अशोक मुजफ्फरपुर. पारू विधान सभा क्षेत्र से जीत का हैट्रिक लगाने वाले अशोक कुमार सिंह ने अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही. भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि चुनाव अभियान के दौरान मतदाताओं के बीच जो वादे किए थे, उसे पूरा करेंगे. श्री सिंह फरवरी 2005 में चुनाव हार गए थे, लेकिन इसी साल अक्टूबर में हुए चुनाव में जीत दर्ज की. इसके बाद वर्ष 2010 का चुनाव भी जीत गए. 41 वर्षीय श्री सिंह नवम तक पढ़ाई किए हैं. कृषि के साथ ही समाजसेवा से जुड़े रहने के कारण अधिकतर समय आम लोगों के बीच ही गुजरता है. कहा कि लोगों के सुख-दुख में भागीदारी रहकर उनकी हर संभव मदद करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विधायक बायोडाटा की फाइल–
विधायक बायोडाटा की फाइल– क्षेत्र के विकास को देंगे प्राथमिकता: रामविचार मुजफ्फरपुर. साहेबगंज विधान सभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री राम विचार राय ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देने की बात कही. कहा कि प्रदेश में राजद-जदयू गंठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement