हार के बाद बीजेपी ने रद किये लड्डु-पटाखें के ऑर्डर बीजेपी के दो सीटिंग विधायक भी हारे संवाददाता, गोपालगंज गोपालगंज में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने लड्डु और पटाखें के ऑर्डर को रद कर दिया. मतगणना को लेकर बीजेपी के सीटिंग विधायक वाले इलाके में भाजपा समर्थकों ने पटाखा से लेकर मिठाई तक का ऑर्डर दिया था. लेकिन, दोपहर बाद जैसे ही भाजपा के जैसे ही दो विधायक हारें. वैसे ही मिठाई और पटााखें के ऑर्डर को रद करने का सिलसिला शुरू हो गया. बरौली में भाजपा के विधायक रहें राम प्रवेश राय बिहार सरकार में पर्यटक मंत्री रह चूके हैं. दोपहर तक राम प्रवेश राय की बढ़त रही. बढ़त को देख उत्साहित समर्थकों ने मिठाई और पटाखों की ऑर्डर दे डाली. लेकिन, अचानक रुझान का पलटवार हुआ और राजद के मो. नेमतुल्लाह 358 वोटों से जीत हासिल कर ली. इसके बाद भाजपा के समर्थकों में मायूसी छा गयी. उधर, भोरे में भाजपा के विधायक रहें इंद्रदेव मांझी चुनाव हार गये. शुरुआती दौर में भाजपा के विधायक रहें इंद्रदेव मांझी आगे थे. उत्साह के कारण भाजपा समर्थकों ने जीत पहले और दूसरे राउंड की मतगणना में ही सुनिश्चित कर ली और मिठाई – पटाखें का ऑर्डर दे दिया. बाद में अंतिम रुझान आने पर कार्यकर्ता मायूस होकर दिये गये ऑर्डर को रद करा दिया.
BREAKING NEWS
हार के बाद बीजेपी ने रद किये लड्डु-पटाखें के ऑर्डर
हार के बाद बीजेपी ने रद किये लड्डु-पटाखें के ऑर्डर बीजेपी के दो सीटिंग विधायक भी हारे संवाददाता, गोपालगंज गोपालगंज में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने लड्डु और पटाखें के ऑर्डर को रद कर दिया. मतगणना को लेकर बीजेपी के सीटिंग विधायक वाले इलाके में भाजपा समर्थकों ने पटाखा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement