14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल इंजन से ही आगे बढ़ेगा बिहार

सिंगल इंजन से ही आगे बढ़ेगा बिहार अपने संसाधनों के बूते ही आगे बढ़ा है बिहार लोगों ने लिया अनाप-शनाप बोलने का बदला वादा पूरा नहीं किया, सिर्फ घोषणा पर घोषणा महंगाई पर गरजने वाले नेता इस मुद्दे पर थे चुप किसी के डीएनए पर सवाल उठाना उचित नहीं वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर के राजद प्रत्याशी […]

सिंगल इंजन से ही आगे बढ़ेगा बिहार अपने संसाधनों के बूते ही आगे बढ़ा है बिहार लोगों ने लिया अनाप-शनाप बोलने का बदला वादा पूरा नहीं किया, सिर्फ घोषणा पर घोषणा महंगाई पर गरजने वाले नेता इस मुद्दे पर थे चुप किसी के डीएनए पर सवाल उठाना उचित नहीं वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर के राजद प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का कैंप. उसके बगल में भाजपा के कई प्रत्याशियों का कैंप है. मुन्ना के कैंप में टेलीविजन नहीं है, जबकि भाजपा के कैंप में टेलीविजन है. 2.10 बजे महागंठबंधन के पक्ष में स्पष्ट रुझान देख मुन्ना के कैंप में बैठे मीनापुर के युवा राकेश कुमार बोले, भाई बिहार है बिहार. यहां डबल इंजन नहीं चलता है, सिंगल इंजन ही बिहार को आगे बढ़ायेगा. बिहार कभी केंद्र के भरोसे आगे नहीं बढ़ा है. भला देखिए, केंद्र में भाजपा ने सरकार बना ली. लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े वादे किये, उन्हें पूरा नहीं किया. जब सवाल उठाया, तो भाजपा नेता अनाप-शनाप बातें कहने लगे. तभी अरविंद कुमार बोले, महंगाई को लेकर कांग्रेस को हमेशा कटघरे में खड़ा किया गया था. भाजपा सत्ता में आयी तब सबके सब महंगाई पर चुप हो गये. केंद्र में सरकार बनाने के बाद बिहार चुनाव जीतने के लिए नये तरीके अपनाये. फिर ओम प्रकाश बोले, भाजपा ने कहा था, बिहार के विकास के लिए डबल इंजन चाहिए. सिंगल इंजन से बिहार का विकास नहीं होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया. लेकिन बिहार की जनता है, सब जानती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें