ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंगहाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज के रोगी को लकवा का खतरा अधिकरांची. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान न्यूरोफिजिशियन डॉ योगेंद्र राय ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. लकवा रोग तथा निदान के विषयों पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लकवा दिमाग के एक हिस्से में खून का प्रवाह बंद हो जाने के कारण होता है. खून की नली में या तो खून का थक्का जम जाता है या यह फट जाता है, जिससे खून बाहर आकर जमा हो जाता है. कभी-कभी खून का थक्का थोड़ी देर के लिए ही जमता है और चौबीस घंटे के अंदर ही लकवा का असर खत्म हो जाता है. इसे चिकित्सीय भाषा में टीआइए कहते हैं. लकवा होने के कारणों को ध्यान में रखना आवश्यक है. यदि हाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज की शिकायत है, तो लकवा हो सकता है. खून में अत्यधिक चर्बी यानी कोलेस्ट्राल का होना, दिल की बीमारियां, धूम्रपान, शराब तथा अत्यधिक नशा का सेवन, मोटापा आदि लकवा के कारण बनते हैं. लकवा के लक्षणों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. एक तरफ या दोनों तरफ हाथ-पांव, चेहरे का अचानक कमजोर हो जाना या नहीं हिलना, बोलने-समझने में दिक्कत, देखने में परेशानी, अत्यधिक सिरदर्द तथा चलने में लड़खड़ाहट आदि लकवा होने के लक्षण होते हैं. लकवा होने पर तुरंत अस्पताल में भरती कराना चाहिए. इसके लिए न्यूरोफिजिशियन से सलाह आवश्यक है. लकवा को रोका जा सकता है. व्यक्ति यदि अपना उच्च रक्तचाप नियंत्रित रखे, कोलेस्ट्राल की जांच कर उसका नियंत्रण, शराब तथा नशापान से दूरी, मोटापा पर नियंत्रण आदि से लकवा की समस्या रोकी जा सकती है. डॉक्टर का पता : डॉ योगेंद्र राय, राज अस्पताल, दूरभाष : 09709079550
BREAKING NEWS
ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग
ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंगहाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज के रोगी को लकवा का खतरा अधिकरांची. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान न्यूरोफिजिशियन डॉ योगेंद्र राय ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. लकवा रोग तथा निदान के विषयों पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लकवा दिमाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement