17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 दुकानों का हुआ आवंटन, पर सजी एक भी नहीं

90 दुकानों का हुआ आवंटन, पर सजी एक भी नहीं फोटो—अमितसर्वे मैदान का हाल, आवंटन के बाद नहीं लग रही हैं दुकानें संवाददाता, रांचीनिगम ने सर्वे मैदान को वेंडिंग जोन बनाया है. इस मैदान के लिए 90 दुकानों का आवंटन किया गया, लेकिन दुकानें एक भी नहीं सज रही हैं. आवंटन करानेवाले दुकानदार स्थल पर […]

90 दुकानों का हुआ आवंटन, पर सजी एक भी नहीं फोटो—अमितसर्वे मैदान का हाल, आवंटन के बाद नहीं लग रही हैं दुकानें संवाददाता, रांचीनिगम ने सर्वे मैदान को वेंडिंग जोन बनाया है. इस मैदान के लिए 90 दुकानों का आवंटन किया गया, लेकिन दुकानें एक भी नहीं सज रही हैं. आवंटन करानेवाले दुकानदार स्थल पर नहीं आ रहे हैं. रविवार की शाम पांच बजे तक एक भी दुकानदार ने यहां अपनी दुकानें नहीं लगायी. निगम ने दो कर्मचारियों को वहां नियुक्त किया है, जो स्थल पर बैठ कर दुकानदारों का इंतजार करते दिखे. उनका कहना है कि 90 आवंटन हुआ था, लेकिन 67 दुकानदार आये. जयपाल सिंह स्टेडियम भी नहीं भरा नगर निगम द्वारा पांच नवंबर को जयपाल सिंह स्टेडियम में 1160 दुकानों का आवंटन किया गया, लेकिन दो दिन बाद भी स्टेडियम नहीं भर पाया है. स्टेडियम में कुल 123 दुकानें ही लगी थी. दूसरी ओर मूर्ति, पटाखा एवं दीया के फुटपाथ दुकानदारों ने यहां दुकानें लगा रखी है. एक मूर्ति दुकानदार ने बताया कि यहां तो कोई ग्राहक आ ही नहीं रहा है. सड़क के किनारे बहुत बिक्री हो जाती थी. अब धनतेरस के दिन का इंतजार है. …अब वाहन लगा रहे हैं मेन रोड में जामउच्च न्यायालय के आलोक में मेन रोड को नो वेंडिंग जोन बनाया गया है. फुटपाथ दुकानदाराें को हटा दिया गया है, लेकिन अब वाहन के कारण मेन रोड में जाम लग रहा है. खाली स्थान देख कर सड़क के किनारे रिक्शा चालक, बाइक सवार एवं कार वाले अपने वाहन लगा रहे हैं. इससे मेन राेड में जाम की स्थिति बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें