10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???? ?? ???? ?????? ????? ??? ????? ? ????????? ????? ?? ?????

इसी सत्र से होगी बीएसके कॉलेज में बीसीए व लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाईकॉलेज की निगरानी करेगा तीसरी आंखरूस से मिली दो करोड़ की राशि 08 नवंबरफोटो संख्या-03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बीएसके कॉलेज बरहरवाप्रतिनिधि, पतनाबीएसके कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिये एक खुशखबरी है. विश्वविद्यालय के पत्रांक 676/15 में महाविद्यालय के प्राचार्य को कुलसचिव ने आदेश दिया […]

इसी सत्र से होगी बीएसके कॉलेज में बीसीए व लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाईकॉलेज की निगरानी करेगा तीसरी आंखरूस से मिली दो करोड़ की राशि 08 नवंबरफोटो संख्या-03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बीएसके कॉलेज बरहरवाप्रतिनिधि, पतनाबीएसके कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिये एक खुशखबरी है. विश्वविद्यालय के पत्रांक 676/15 में महाविद्यालय के प्राचार्य को कुलसचिव ने आदेश दिया है कि बीएसके कॉलेज में बीसीए एवं लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस पढ़ाई इसी सत्र से होगी. इंटर एवं स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों का नामांकन इसी महाविद्यालय में होगा. साथ ही गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार मुखी शिक्षा देने के लिये महाविद्यालय को आधुनिक संसाधनों तथा स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर लैब आदि की व्यवस्था करनी है. कैंपस की निगरानी तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरा से की जायेगी. कैंपस के चारों ओर स्वच्छ वातावरण को लेकर साफ-सफाई नियमित की जायेगी. इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय से ग्रेड वन प्राप्त है. साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) से भी ग्रांड प्राप्त हो चुका है. राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) द्वारा महाविद्यालय को सुसज्जित करने के लिये इस वर्ष दो करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. ताकि महाविद्यालय का विकास हो सके.क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्य फोटो-04-डॉ0 रघुनंदन राम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रघुनंदन राम ने बताया कि इस महाविद्यालय को यूजीसी व रूस से मान्यता मिल चुकी है. अब महाविद्यालय का विकास तेजी से होगा. साथ ही महाविद्यालय में जल्द ही पीजी व कौशल विकास योजना सहित अन्य की कोर्स की पढ़ाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें