मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने का सिलसिला जारी बेगूसराय (नगर). जिले की सातो विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम आने के बाद पूरे दिन जिले के विभिन्न क्षेत्र से गंठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई देने का सिलसिला विजयी प्रत्याशियों को जारी रहा. बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने गंठबंधन के सभी प्रत्याशियों की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बिहार में विकास की जीत हुई है. मतदाताओं ने विकास को पहचानने का काम किया है. वहीं बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि बेगूसराय और बिहार में गंठबंधन की जीत सामाजिक न्याय के साथ विकास की जीत है. उन्होंने जिले के सभी सातों प्रत्याशियों को बधाई दी है. बेगूसराय नगर निगम कांग्रेस के अध्यक्ष सह सह जिला कांग्रेस के महासचिव मुरलीधर मुरारी ने कहा कि बिहार में विकास को मतदाताओं ने गले लगाया है. भाजपा और एनडीए ने समाज को जो तोड़ने की साजिश की, उसका करारा जवाब बिहार और बेगूसराय के मतदाताओं ने दिया है. जदयू नेता भूमिपाल राय, जवाहरलाल भारद्वाज, ओमप्रकाश भारद्वाज समेत अन्य लोगों ने भी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है. जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने इस जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत नीतीश कुमार की कार्यशैली व लोकप्रियता की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के जुमलेबाजी बिहार में नहीं चल पायी. जदयू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने महागंठबंधन की शानदार जीत पर बेगूसराय जिले के मतदाताओं को बधाई दी है. श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास और धर्म निरपेक्षता को बिहार की जनता ने भारी समर्थन देकर सांप्रदायिक शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार पुन: बिहार में बहार आयेगी. कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव रंजीत कुमार ने गंठबंधन की जीत पर प्रत्याशियों को बधाई दी है.
मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने का सिलसिला जारी
मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने का सिलसिला जारी बेगूसराय (नगर). जिले की सातो विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम आने के बाद पूरे दिन जिले के विभिन्न क्षेत्र से गंठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई देने का सिलसिला विजयी प्रत्याशियों को जारी रहा. बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने गंठबंधन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement