बेलहर: गिरिधारी यादव ने मनोज यादव को किया परास्त बांका. बेलहर विधानसभा की जनता ने एक बार फिर निवर्तमान विधायक पर विश्वास जताते हुए गिरिधारी यादव को पुन: विधायकी सौंपी दी. वहीं इनके मुकाबले में एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक राज किशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव को 10408 मत मिला. हालांकि पहले दौर की मतगणना में एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव आगे जरूर रहे, लेकिन फुल्लीडुमर प्रखंड ने इन्हें धोखा दिया. उठा पटक का यह दौर कुछ देर तक जारी रहने के बाद आखिर कर 20.9 राउंड में पूर्व सांसद को जीत मिल गयी. सबसे दिलचस्प बात तो एनडीए प्रत्याशी के लिए यह रही कि जिस क्षेत्र से जिप चुने गये थे, उसी क्षेत्र ने इन्हें धोखा दे दिया. जब जब निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा लाउडस्पीकर पर उतार-चढ़ाव की घोषणा की जा रही थी उस वक्त समर्थक अपने प्रत्याशी की बढ़त पर ध्यान लगाते नजर आये. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे के नेतृत्व में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. सभी विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंप कर अगले पांच सालों के लिए क्षेत्र के विकास की बागडाेर सौंप दी गयी. मालूम हो कि इस विधानसभा क्षेत्र में दूसरे प्रत्याशी की जीत के लिए स्थानीय सांसद ने भी एड़ी चोटी एक कर दी थी. इतना ही नहीं इस विधानसभा से दो दो बार विधायक रहे रामदेव यादव ने भी गिरिधारी यादव ने कैंपेन चलाया, लेकिन मतदाताओं ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए गिरिधारी यादव को विजयी बनाया. गिरिधारी यादव: 70348मनोज यादव : 54157राज किशोर उर्फ पप्पू यादव: 10408
बेलहर: गिरिधारी यादव ने मनोज यादव को किया परास्त
बेलहर: गिरिधारी यादव ने मनोज यादव को किया परास्त बांका. बेलहर विधानसभा की जनता ने एक बार फिर निवर्तमान विधायक पर विश्वास जताते हुए गिरिधारी यादव को पुन: विधायकी सौंपी दी. वहीं इनके मुकाबले में एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक राज किशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement