23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकस्तिान में फैक्टरी गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 53 हुई

पाकिस्तान में फैक्टरी गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 53 हुईलाहौर. पाकिस्तान में एक फैक्टरी के ध्वस्त होने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़ कर 53 हो गयी है. पॉलिथीन बैग बनाने वाली राजपूत पोलिस्टर फैक्टरी का चार मंजिला भवन बुधवार की शाम ढह गया। मलबे को हटाने में आम नागरिक और सैन्यकर्मी […]

पाकिस्तान में फैक्टरी गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 53 हुईलाहौर. पाकिस्तान में एक फैक्टरी के ध्वस्त होने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़ कर 53 हो गयी है. पॉलिथीन बैग बनाने वाली राजपूत पोलिस्टर फैक्टरी का चार मंजिला भवन बुधवार की शाम ढह गया। मलबे को हटाने में आम नागरिक और सैन्यकर्मी जुटे हैं. ‘जीओ न्यूज’ ने आज बताया कि और शवों को बरामद किये जाने के साथ मृतकों की संख्या 53 हो गयी. बचावकर्मियों ने बताया कि फैक्टरी के मलबे से सैकडों लोगों को निकाला गया. यह स्पष्ट नहीं है कि जब यह फैक्टरी गिरी थी, उस वक्त कितने लोग भवन में थे. खबरों के मुताबिक फैक्टरी का मालिक भवन पर नयी मंजिल बना रहा था.स्टेशन मास्टर के केबिन में लगायी आगकौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गंतव्य पर जाने के लिए जबरन ट्रेन रोकने और इसकी वजह से रेल यातायात बाधित होने को लेकर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया और एक रेलवे स्टेशन के कक्ष में आग लगा दी. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पांडेय ने बताया कि लेखपाल की परीक्षा देने के लिए अथसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हजारों परीक्षार्थी पैसेंजर ट्रेन के विलंब से चलने के कारण पटरी पर खड़े हो गये और हावड़ा से श्रीगंगानगर तक जानेवाली तूफान एक्सप्रेस को जबरन रोक लिया. इस ट्रेन का अथसराय रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं था. उन्होंने बताया कि हटाये जाने की कोशिश करने पर छात्र उग्र हो गये और उन्होंने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. अथसराय रेलवे स्टेशन पर मचे बवाल के बीच उससे पहले पड़नेवाले शुजातपुर पर रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन का इंतजार कर रहे हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने रेल यातायात ठप होने से नाराज होकर स्टेशन मास्टर के केबिन में आग लगा दी, जिससे सिग्नल सिस्टम खाक हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें