बरतन के बाजार में रौनक आज खूब होगी खरीदारी फोटो अमित जीलाइफ रिपोर्टर @ रांची धनतेरस के लिए बाजार सज कर तैयार है़ हर तरफ रौनक है़ धनतेरस पर बरतन खरीदने की परंपरा है. इसको लेकर शहर के बरतन बाजार सजकर तैयार हैं. चर्च रोड और अपर बाजार के अलावा कई बाजारों में विशेष तैयारी की गयी है़ लोगों की पसंद को देखते हुए स्टील, पीतल, एलुमिनियम, कांसा के अलावा हाइटेक बरतन के बाजार भी गुलजार नजर आ रहे है़ं ………………………..स्टील बरतन की विशेष चर्च रोड और अपर बाजार की दुकानों में स्टील बरतन के सेट उपलब्ध है़ं इसमें ड्रम सेट, स्टील डीनर, सिंगल ड्रम सेट, बरतन स्टैंड, थाली सेट और सब्जी स्टैंड जैसे कई सेट में है़ इसमें चटनी की कटोरी से ड्रम तक शामिल है़ं ड्रम सेट 51 -161 पीस में 2000- 7000 रुपये तक में उपलब्ध है़ चर्च रोड स्थित दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस पर छठ पूजा के लिए बरतन सबसे ज्यादा बिकते है़ं पीतल और कांसा के बरतन की एडवांस बुकिंग हो रही है. धनतेरस पर अच्छी बिक्री करने की उम्मीद है़ ………………………………कीमत जानिएड्रम सेट : 3000-7000 रुपये सिंगल ड्रम सेट : 1500- 3000 रुपये डीनर सेट : 2000-2500 रुपये बरतन स्टैंड : 900-2000 रुपये सब्जी बरतन स्टैंड : 500 – 1600 रुपये थाली सेट : 350 रुपये से शुरू ग्लास सेट : 150 रुपये से शुरूपीतल सूप : 450-550 रुपये पीस (छोटा)पीतल परात : 500 रुपये पीतल कढ़ाई : 450-550 रुपये पीतल गगरा : 600 रुपयेपीतल थाली : 150 रुपये ……………………….पीतल सेट धनतेरस के लिए बाजार में पीतल के बरतन भी है़ं पीतल के दीये से लेकर बाल्टी तक उपलब्ध है़ कई लोग धनतेरस पर छठ पूजा के लिए बरतन खरीदते है़ं बरतन पीस के अलावा वजन के अनुसार से भी बिक रहे है़ं …………………………… हाइटेक बरतन की रेंज डिमांड को देखते हुए एक से बढ़ कर एक हाइटेक बरतन बाजार में दिख रहे हैं. हाॅकिन्स ने सिरमिक कूकर बाजार में उतारा है़ यह लाल, पीला, हरे रंग में तीन से पांच लीटर में उपलब्ध है़ यह स्टील ढक्कन के साथ 1900- 2600 रुपये में उपलब्ध है. बाजार में इंडक्शन बेस हार्ड एनोडाइज का बरतन भी है़ इसका गैस चूल्हा अौर इलेक्ट्रिक चूल्हा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है़ इसमें कड़ाही, तवा, फ्राइ पैन, सास पैन के सेट अौर सिंगल पीस शामिल हैं. अनंतपुर स्थित रूपा एजेंसी गोकुल चंद्र मितरा ने बताया कि स्टील बरतन से की तुलना में इन्हें ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ……………….इंडक्शन चूल्हा: 2200-5500 रुपये इंडक्शन कूकर: 1000- 5500 रुपये किलो में बरतन की कीमत पीतल : 500-550 रुपये एलुमिनियम: 200-250 रुपये स्टील: 150-300 रुपये मिक्स कांसा: 500 रुपये ओरिजन कांसा: 900 रुपये लोटा, ग्लास कांसा: 500 रुपये
BREAKING NEWS
बरतन के बाजार में रौनक
बरतन के बाजार में रौनक आज खूब होगी खरीदारी फोटो अमित जीलाइफ रिपोर्टर @ रांची धनतेरस के लिए बाजार सज कर तैयार है़ हर तरफ रौनक है़ धनतेरस पर बरतन खरीदने की परंपरा है. इसको लेकर शहर के बरतन बाजार सजकर तैयार हैं. चर्च रोड और अपर बाजार के अलावा कई बाजारों में विशेष तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement