Advertisement
पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा
मीरगंज/हथुआ : कुसौंधी गांव में महावीर पैथाेलॉजी जांचघर का संचालन करनेवाले युवक का शव सीवान जिले कि नौतन थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के स्याही से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान कन्हैया तिवारी के रूप में की गयी है, जो मैरवा प्रखंड के सेक्तापुर गांव का रहनेवाला था. मामले में बताया जाता है […]
मीरगंज/हथुआ : कुसौंधी गांव में महावीर पैथाेलॉजी जांचघर का संचालन करनेवाले युवक का शव सीवान जिले कि नौतन थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के स्याही से बरामद किया गया है.
मृतक की पहचान कन्हैया तिवारी के रूप में की गयी है, जो मैरवा प्रखंड के सेक्तापुर गांव का रहनेवाला था. मामले में बताया जाता है कि कन्हैया तिवारी कुसौंधी मोड़ पर विगत साल से अपना जांच घर चलाता थ. बुधवार से नहीं आने पर जांचघर बंद चल रहा था. घटना को बाद नौतन पुलिस कुसौंधी तथा उसके आसपास के गांव में छापेमारी कर पूछताछ के लिए तीन युवकों को उठा ले गयी है. वहीं, मृतक के भाई अनिरुद तिवारी ने नौतन थाने में मीरगंज थाने के कबीलासवा गांव के मुन्ना राय सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement