पटना : भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने आज नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है. चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पडा है. उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरुरत है.
चिराग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश जी ने निश्चित तौर पर अपने 10 साल के शासन में, लालू जी के 10 साल के शासन की तुलना में काम किया है. यदि लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है तो इसका अर्थ यह है कि उन्होंने उनके विकास कार्य को मंजूरी दी है.”
चिराग ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जीत में लालू जी से ज्यादा भूमिका नीतीश कुमार की रही है. उन्होंने अपना अभियान बेहद धैर्य के साथ चलाया।” चिराग के पिता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी कुमार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे.