20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषित बच्चे के इलाज में खर्च कर दी घर की जमापूंजी

पालोजोरी : सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद क्षेत्र से कुपोषण मिटने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को पिपरा गांव के अनिल दास के डेढ़ माह के कुपोषित बच्चे को इलाज के लिए लाया गया. बच्चे की हालत देखकर सीएचसी चिकत्सिक डॉ मो. आरीफ ने इसे अतिकुपोषित श्रेणी का बताया. बच्चे को तत्काल […]

पालोजोरी : सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद क्षेत्र से कुपोषण मिटने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को पिपरा गांव के अनिल दास के डेढ़ माह के कुपोषित बच्चे को इलाज के लिए लाया गया.
बच्चे की हालत देखकर सीएचसी चिकत्सिक डॉ मो. आरीफ ने इसे अतिकुपोषित श्रेणी का बताया. बच्चे को तत्काल एमटीसी में दाखिल करने का निर्देश दिया. पिता अनिल दास ने बताया कि बच्चे का जन्म सात माह के गर्भकाल में ही 20 सितंबर 2015 को सीएचसी पालोजोरी में हुआ था. जन्म के बाद से ही अभिषेक काफी कमजोर था.
इलाज जामताड़ा व देवघर के निजी चिकत्सिकों के पास कराया गया. इलाज में घर की जमापूंजी व माल-मवेशी बिक गया. थक-हार कर बच्चे को घर ले आए. बाद में सीडीपीओ के निर्देश पर पास के आंगनबाड़ी सेंटर की सेविका तिलोत्मा देवी ने बच्चे को एमटीसी में भरती कराने के लिए सीएचसी पालोजोरी पहुंचाया. बच्चे का वजन लगभग 2 से ढाई किलो के आसपास है. एमटी सेंटर में बच्चे का इलाज चल रहा है. जहां आवश्यक पोषक आहार व दवाएं दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें