Advertisement
भारी छूट और आकर्षक ऑफर
प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट. खरीदारी को उमड़ रही है लोगों की भीड़, आज दसवां दिन धनबाद : जिला परिषद् मैदान में 11 दिवसीय प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट की धूम मची है. धनतेरस और दिवाली को ध्यान में रखते हुए यहां विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर ग्राहकों को खरीदारी पर भारी छूट और ऑफर दिये जा […]
प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट. खरीदारी को उमड़ रही है लोगों की भीड़, आज दसवां दिन
धनबाद : जिला परिषद् मैदान में 11 दिवसीय प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट की धूम मची है. धनतेरस और दिवाली को ध्यान में रखते हुए यहां विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर ग्राहकों को खरीदारी पर भारी छूट और ऑफर दिये जा रहे हैं. कंज्यूमर फेस्ट के नौवें दिन शनिवार को भी हजारों की भीड़ हुई. लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया और मन पसंद की वस्तुओं की खरीदारी की.
प्रभात खबर कंज्यूमर फेस्ट के दसवें दिन रविवार को रांची वीमेंस कॉलेज फैशन डिजायनिंग डिपार्टमेंट की ओर से फैशन शो का आयोजन किया जायेगा. इसमें ग्लोरियस झारखंड, वेस्टर्न राउंड,फ्यूजन राउंड, इंडो इस्टर्न व लहंगा राउंड होगा. रतना सिंह, हर्षिता सिन्हा, शैल सिंह के निर्देशन में सभी राउंड को कोरियोग्राफ किया गया है.
कथक गुरु विपुल नायक भिखारी ठाकुर द्वारा रचित राधेश्याम बहार की प्रस्तुति करेगें. इसकी प्रस्तुति वे देश के अनेक हिस्सों में कर चुके है. साथ ही वॉलीबुड की रेखा से लेकर सोनम कपूर के गानों पर प्रस्तुति देंगे.
धनबाद : शाम को प्रभात खबर की ओर से लकी ड्रा का आयोजन किया गया. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने लकी कूपन निकाला. हिंदू मिशन रोड हीरापुर निवासी राजीव लोचन शरण तथा वृंदावन कॉलोनी सबलपुर निवासी युगल नंदन पासवान विजेता हुई व दोनों को बाउस सेट मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement