25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली को ‘हैप्पी’ बनाने का संकल्प

मुजफ्फरपुर : दीपावली को ‘हैप्पी’ बनाने के लिए स्कूलों में शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की. साथ ही प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया. चक्कर मैदान रोड स्थित किडजी स्कूल में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने रंगोली बनाकर अपना हुनर दिखाया और दीप जलाकर […]

मुजफ्फरपुर : दीपावली को ‘हैप्पी’ बनाने के लिए स्कूलों में शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की. साथ ही प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया.
चक्कर मैदान रोड स्थित किडजी स्कूल में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने रंगोली बनाकर अपना हुनर दिखाया और दीप जलाकर चारों ओर रोशनी व प्रेम का संदेश दिया. विद्यालय की निदेशक डॉ रागिनी रानी व प्राचार्य अंजना गुप्ता ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला.
बच्चों को बताया गया कि हम यह पर्व क्यों मनाते हैं. सभी बच्चों ने फुलझड़ी जलाकर मस्ती की. सभी शिक्षिकाओं का भी भरपूर सहयोग रहा.
ओरियन पब्लिक स्कूल-आजाद कॉलोनी माड़ीपुर में छात्र-छात्राओं ने रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य राम बालक ठाकुर, पवन कुमार, सुधा देवी, सिद्धार्थ कुमार, पूनम देवी आदि ने सभी बच्चों को पर्यावरण की रक्षा करते हुए दीपावली मनाने का संदेश दिया.
वहीं कपूरबाग इमली चौक स्थित चाइल्ड केयर प्ले स्कूल में प्राचार्य मंजू उप्पल ने बच्चों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर निदेशक राज किशोर उप्पल, शिक्षिका आरती कुमारी, पूनम कुमारी, रागिनी, सिमरन के साथ ही छात्र आयुष, रौनक, शिवांश, दिवांश, इशिका, अक्षत व श्रुति आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें