खूब लुभायी नन्हें-मुन्नों की कलाकृतियां-एसएमएस मिशन सांइसेज स्कूल में क्रॉफ्ट एंड हैंड क्राॅफ्ट प्रदर्शनीसंवाददाता, भागलपुरएसएमएस मिशन साइंसेज स्कूल के मुक्त सभागार में क्रॉफ्ट एंड हैंड क्राॅफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुतियां लोगों को खूब लुभाया. प्रदर्शनी में शामिल विद्यालय के कक्षा दो की छात्रा सुमन्या गीते ने घर, यूकेजी के अभिनय राज ने फूलों की टोकरी, 11वीं की छात्रा दिप्ती चौहान व 12वीं की कोमल आनंद ने डिजायनर दीया, 12वीं की छात्रा मोना सर्राफ ने सीनरी एंड एंब्रायस पेंटिंग, कक्षा चार की छात्रा सृष्टि सुमन ने झूमर, दो की छात्रा साक्षी प्रिया ने फ्लॉवर पॉट, कक्षा 6 की प्रिया कुमारी व कक्षा चार के आयुष कुमार राज ने आकर्षक फ्लावर पॉट और दीया, चार की ही सृष्टि सोनम ने पैन स्टैंड, 6 के छात्र राजश्री ने डिजाइनर डॉल और 12वीं के छात्र सत्यम ने पेरीस्काेप बनाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी.अतिथियों ने किया प्रदर्शनी का निरीक्षण प्रदर्शनी के आरंभ में मुख्य अतिथि डॉ केडी प्रभात, विशिष्ट अतिथि मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, दीपक कुमार ने दीप प्रज्वलित किया तथा प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कौशल कुमार सिंह ने की. मौके पर डॉ जयंत जलद, संजीव कुमार दीपू, विद्यालय की शिक्षिका अमृत वर्षा, जबा राय, सपना कुमारी, आरती देवी, अर्पणा, दिल्लन सिंह आदि मौजूद थे.सीनियर में कमल आनंद व जूनियर वर्ग में आदित्य की कलाकृतियां रही श्रेष्ठप्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में कमल आनंद की कलाकृति को प्रथम, दीप्ति चौहान की कलाकृति को द्वितीय तथा मोना चौहान की कलाकृति को तृतीय स्थान मिला. जूनियर वर्ग में अादित्य, दिव्यांशी और राज की प्रस्तुति को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला. प्रतीक्षा पांडेय, सत्यम व उत्तम को विशिष्ट पुरस्कार और नौ प्रतिभागियाें को सांत्वना पुरस्कार मिला.
खूब लुभायी नन्हें-मुन्नों की कलाकृतियां
खूब लुभायी नन्हें-मुन्नों की कलाकृतियां-एसएमएस मिशन सांइसेज स्कूल में क्रॉफ्ट एंड हैंड क्राॅफ्ट प्रदर्शनीसंवाददाता, भागलपुरएसएमएस मिशन साइंसेज स्कूल के मुक्त सभागार में क्रॉफ्ट एंड हैंड क्राॅफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुतियां लोगों को खूब लुभाया. प्रदर्शनी में शामिल विद्यालय के कक्षा दो की छात्रा सुमन्या गीते ने घर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement