युवकों से लूटपाट व मारपीट, सूचना मिलने पर भी कार्रवाई न करने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामसंवाददाता, फुलवारीशरीफ थाने के के बल्लमीचक के बघड़ा रोड में कुरकुरी गांव के चार युवकों के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. युवक आशीष, अविनाश, संजीव व सुजीत दीपावली का सामान खरीद कर अपने गांव जा रहे थे तब यह घटना घटी. घटना की जानकारी फुलवारीशरीफ पुलिस को भी दी गयी. लेकिन कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहले थाना का घेराव किया और फिर लोगों ने थाने के समीप ही आगजनी कर एनएच 98 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साये ग्रामीणों ने जाम के दौरान सड़क पर तोड़-फोड़ भी की. इधर जाम के कारण खगौल व जानीपुर मार्ग में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था कि जब घटना की जानकारी दी गयी तो तब थाने से मामले की जानकारी लेने के लिए एक पुलिस तक क्यों नहीं आया? अप्रिय स्स्थिति से निबटने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. लेकिन तब तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. शनिवार की शाम की घटना शनिवार की शाम अपने अपने बाइक से कुरकुरी गांव के रहने वाले आशीष, अविनाश, संजीव व सुजीत घर लौट रहे थे. इसी बीच आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. उन लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन थाना से एक भी पुलिस घटना की जानकारी तक नहीं लेने आया. इसके बाद आक्रोशित लोग फुलवारीशरीफ थाना पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
युवकों से लूटपाट व मारपीट, सूचना मिलने पर भी कार्रवाई न करने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
युवकों से लूटपाट व मारपीट, सूचना मिलने पर भी कार्रवाई न करने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामसंवाददाता, फुलवारीशरीफ थाने के के बल्लमीचक के बघड़ा रोड में कुरकुरी गांव के चार युवकों के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. युवक आशीष, अविनाश, संजीव व सुजीत दीपावली का सामान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement