निगम का दावा 650, लेकिन लगी है सिर्फ 60 दुकानेंजयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान में नहीं सज पाया है पूरी तरह बाजार संवाददाता, रांचीउच्च न्यायालय के आलोक में नगर निगम में जयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान में वेंडिंग जोन बनाया गया है. निगम ने करीब 1480 दुकानों का आवंटन किया है. निगम दावा कर रहा है कि 650 दुकानें लगा दी गयी हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि दोनों वेंडिंग जोन में करीब 60 से 65 दुकानें ही लगी है. इधर, शनिवार को भी इक्का-दुक्का दुकानदार ही आये. फिर 80 दुकानें आवंटित करने का दावानगर निगम के अधिकारियों की मानें तो ऑन स्पाॅट काउंटर से शनिवार को 80 दुकानदारों ने दुकानें आवंटित करायी. दुकानें उन्हीं को आवंटित की जा रही है, जो समान ले कर आ रहे हैं. कोट::जयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान में करीब 650 दुकानें लगा ली गयी हैं. निगम यह अपील करता है कि सभी दुकानदार एक जगह अपनी दुकानें लगायें. रामकृष्ण कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी \\\\B
निगम का दावा 650, लेकिन लगी है सर्फि 60 दुकानें
निगम का दावा 650, लेकिन लगी है सिर्फ 60 दुकानेंजयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान में नहीं सज पाया है पूरी तरह बाजार संवाददाता, रांचीउच्च न्यायालय के आलोक में नगर निगम में जयपाल सिंह स्टेडियम एवं सर्वे मैदान में वेंडिंग जोन बनाया गया है. निगम ने करीब 1480 दुकानों का आवंटन किया है. निगम दावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement