Ministry of Defence issues notification for implementation of One Rank One Pension (OROP).
— ANI (@ANI) November 7, 2015
Advertisement
वन रैंक वन पेंशन लागू किया गया, सरकार ने अधिसूचना जारी की
नयी दिल्ली :दिवाली से पहले सैनिकों को सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है .सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू कर दिया . इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी है . हर पांच साल में पेंशन की समीक्षा होगी. वन रैंक वन पेंशन की मांग सैनिकों द्वारा बहुत पहले से […]
नयी दिल्ली :दिवाली से पहले सैनिकों को सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है .सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू कर दिया . इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी है . हर पांच साल में पेंशन की समीक्षा होगी. वन रैंक वन पेंशन की मांग सैनिकों द्वारा बहुत पहले से की जा रही थी. सैनिकों ने इसे लेकर एक बड़ा आंदोलन भी चलाया था इतना ही नहीं वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा लोकसभा चुनाव में भी अहम था. हालांकि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पहले ही इसके संकेत देते हुए सार्वजनिक रूप से बयान दिया था कि इसे दिवाली से पहले लागू कर दिया जायेगा.
वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक पिछले 146 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे थे. पूर्व सैनिकों ने एलान कर दिया था कि अगर उनकी मांग पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वह अपना आंदोलन और तेज करेंगे वे अपना मेडल लौटाएंगे और देश के लोगों से अपनी बात कहेंगे. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी है पांच सितंबर को सरकार के वन रैंक वन पेंशन यानि कि ओआरओपी के एलान के बाद पांच चिट्ठियों का जवाब न तो रक्षा मंत्री ने दिया और न ही प्रधानमंत्री ने.
हालांकि अब वन रैंक वन पेंशन के एलान के बाद आंदोलन खत्म होने की संभावना है. वन रैंक वन पेंशन की मांग पर विपक्ष ने भी सरकार को पूरी तरह घेरने की कोशिश की थी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से दिन और तारीख के घोषणा करने की मांग की थी जिस दिन वन रैंक वन पेंशन को लागू किया जायेगा. अब सरकार ने वन रैंक वन पेंशन पर अधिसूचना जारी करके सैनिकों को राहत देने की कोशिश की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement