संक्षिप्त : नये लुक में दिखेगा स्टैंड के सामने का नजारा दुमका. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द ही बस स्टैंड के आसपास का इलाका नये लुक में दिखेगा. उन्होंने आज बस स्टैंड के आसपास तथा सर्किट हाउस के सौंदर्यीकरण के लिए कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बता दें कि बस पड़ाव के सामने सड़क के दोनों किनारे पैवर ब्लॉक लगवाये जायेंगे. जबकि सर्किट हाउस के गार्डन को बेहतर बनाया जा रहा है…………….सुबह-सबेरे कार्यक्रम आयोजितदुमका. यज्ञ मैदान दुमका में मेलोडी म्यूजिकल समूह के कलाकारों द्वारा सुबह-सबेरे कार्यक्रम के तहत भजन एवं शस्त्रीय भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. कलाकार काजू जी नन्दन, कुबेर झा, संदीप कुमार आदि ने एक से बढ़कर एक भजन गाए बैंजो पर साथ काजू जी एवं सिंथेसाइजर पर महेन्द्र प्रसाद साह और तबला पर काश्यप नन्दन ने साथ निभाया. मंच का संचालन मदन कुमार ने किया. पाइप लिकेज, जलापूर्ति ठप दुमका. पाइप में लिकेज की वजह से 2012 में पेटसार में बनी मिनी जल आपूर्ति योजना का कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा डीसी ने मुखिया सुमीता देवी और जल सहिया को फटकार लगाई है. विभाग के अधिकारियों को तत्काल गांव भ्रमण कर इसे यथाशीघ्र कार्यशील बनाने का निर्देश दिया गया है. निर्भिकता से करें मतदानदुमका. रायकिनारी पंचायत दोसा गांव, अमराकुंडा पंचायत मोहनपुर गांव, पेटसार, जरमुण्डी बाजार, जामा चौक आदि के आस-पास ग्रामीणों से पंचायत चुनाव में निर्भीकता से अपने मताधिकार को प्रयोग करने की शनिवार को डीसी द्वारा की अपील की गयी. जामा प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सहायकों के लिए बने आवासों का भी निरीक्षण किया.शमशाद अंसारी मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट आज सेदुमका. शिकारीपाड़ा में शहीद शमशाद अंसारी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 8 से 10 नवंबर के तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में केवल शिकारीपाड़ा प्रखंड की 22 टीमें ही भाग ले रही हैं. इसके समापन समारोह की मुख्य अतिथि शमशाद अंसारी की पत्नी सईदा बानो होंगी. एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध वीरतापूर्वक लड़ते हुए 2008 में शहीद हुए शिकारीपाड़ा के तत्कालीन थाना प्रभारी शहीद शमशाद अंसारी की याद में यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य देश के प्रति मर मिटने वालों के प्रति सम्मान प्रकट करने का है तथा युवाओं में देश के लिए प्रेम और जज्बा कायम रखना है. वनवासी कल्याण आश्रम का खेलकूद भी आजदुमका. वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा एक दिवसीय खेलकूद एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल के ए टीम ग्राउंड में आयोजित होगा. सुबह आठ बजे श्री अग्रसेन भवन से एक शोभा यात्रा निकाली जायेगी, उसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन एटीम ग्राउंड में होगा. उक्त आशय की जानकारी कोषाध्यक्ष संजीव सिंहानिया ने दी.
BREAKING NEWS
????????? : ??? ??? ??? ?????? ?????? ?? ????? ?? ?????
संक्षिप्त : नये लुक में दिखेगा स्टैंड के सामने का नजारा दुमका. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द ही बस स्टैंड के आसपास का इलाका नये लुक में दिखेगा. उन्होंने आज बस स्टैंड के आसपास तथा सर्किट हाउस के सौंदर्यीकरण के लिए कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और ससमय कार्य पूरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement