30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसे रोकें बाद में लगेगी

इसे रोकें बाद में लगेगीछठ में अर्ध्य देने को नदी में की जा रही जल की व्यवस्था जिला मुख्यालय के छठ घाटों की नहीं शुरू हुई सफाई फोटो-7, 8, 9, 10नवादा, कार्यालयसूयार्ेपासना का पर्व छठ पूजा को लेकर बाजार में अभी से हीं चहल पहल तेज हो गई है़ परंतु इस बार छठ वर्तियों को […]

इसे रोकें बाद में लगेगीछठ में अर्ध्य देने को नदी में की जा रही जल की व्यवस्था जिला मुख्यालय के छठ घाटों की नहीं शुरू हुई सफाई फोटो-7, 8, 9, 10नवादा, कार्यालयसूयार्ेपासना का पर्व छठ पूजा को लेकर बाजार में अभी से हीं चहल पहल तेज हो गई है़ परंतु इस बार छठ वर्तियों को मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर घाट पर पानी की व्यवस्था नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा़ पानी की समस्या से निजात के लिए नगर परिषद के अधिकारी अभी से हीं जुट गये है़ एक सप्ताह से पूर्व कम समय रहने के बाद भी जिला मुख्यालय स्थित सभी 4 घाटों की साफ सफाई शुरू नहीं की गई है़ 3 घाटों को छोड़कर मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर घाट में प्रत्येक वर्ष सकरी नदी से पानी लाकर खुरी नदी घाट तक छोड़ा जाता था, परंतु इस बार सकरी नदी भी सूखी रहने के कारण छठ व्रतियों को काफी परेशानी होगी़ सूर्य मंदिर घाट स्थित 3-4 छोटे-छोटे तालाबों में हीं छठवर्तियों को अर्ध्य देना पड़ेगा़ हालांकि नगर परिषद के अधिकारी का कहना है कि खुरी नदी में हीं जेसीबी से खुदाई कर पानी की व्यवस्था कराई जायेगी़ फिर भी पानी उपलब्ध नहीं होने पर वैकल्पिक व्यवस्था भी की जायेगी़ जिला मुख्यालय के सबसे महत्वपूर्ण घाट मे ंसे एक मिर्जापुर सूर्य मंदिर घाट पर साफ सफाई व्यवस्था शुरू नहीं होने से छठ आते आते काफी परेशानी होगी़ मिर्जापुर सूर्य मंदिर घाट के अलावे, गढ पर सूर्य मंदिर घाट, शोभिया घाट, गोनावां घाट तथा मोती बिगहा घाट आदि की सफाई शुरू नहीं हो पाई है़क कार्तिक छठ में छठ व्रतियों की संख्या अधिक होने के कारण पानी की व्यवस्था नहीं होने पर परेशानी हो सकती है़ जिला मुख्यालय के 2 तथा पंचायतों के 3 छठ घाटों की सफाई का जिम्मा क्रमश: नगर परिषद और पंचायत सचिव के जिम्मे होता है़ लोगों में इस बात की चिंता सता रही है कि छठ के दौरान पानी की व्यवस्था नहीं होने पर आखिर छठ व्रती भगवान सूर्य का अर्ध्य कैसे दे पायेंगे़ फिर भी छठ घाट संचालन समिति की ओर से छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है़ पिछले साल से प्रत्येक साल बेहतर करने की उम्मीद की जाती है़ परंतु प्रत्येक वर्ष इस तरह की स्थिति उत्पन्न होती है़ छठ घाटों पर विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों की ओर से भी सेवा शिविर लगाया जाता है़ इन स्थानों पर है छठ घाट1 मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर घाट2 गढ पर स्थित सूर्य मंदिर घाट3 शोभिया परिसर स्थित घाट4 मोती बिगहा स्थित सूर्य मंदिर घाट5 गोनावां स्थित सूर्य मंदिर घाट6 अकौना स्थित सूर्य मंदिर घाटक्या कहते है अधिकारीछठ पूजा को लेकर प्रत्येक वर्ष नगर परिषद की ओर से तैयारी की जाती है़ इस वर्ष भी छठ व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है़ पानी की समस्या से निपटने के लिए भी नगर परिषद की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था किये जायेंगे़ हर हाल में छठ व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा़ सरोज सिंह, उप मुख्य पार्षद, नगर परिषद नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें