26 जवान घायल, पांच रेफर फ्लैग: एनएच 57 पर बीएमपी जवानों से भरी बस पलटीबस में सवार थे 48 जवान, जा रहे थे मतगणना ड्यूटी के लिए मधेपुरागंभीर रूप से घायल पांच जवानों को डीएमसीएच रेफर किया गया फोटो -11, 12कैप्सन- दुर्घटनाग्रस्त बस व घायलों को देखने पहुंची एसपी किमसरायगढ़/राघोपुर/सिमराहीएनएच 57 पर पिपराखुर्द गांव के समीप शनिवार को बीएमपी जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित हो कर पलट गयी. इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक बीएमपी के जवान जख्मी हुए हैं. बस पर 48 जवान सवार थे. इनमें पांच जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि रविवार को विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतगणना कार्य को संपन्न कराने के लिए सभी जवान बेगूसराय से मधेपुरा जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक किम व सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी ने घटनास्थल व सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना कार्य कराने के लिए बेगूसराय सी कंपनी के 48 बीएमपी जवान बीआर09आर/6151 जय जगदंबा बस से मधेपुरा जा रहे थे. एनएच 57 पर पिपराखुर्द गांव के समीप बस चालक ने संतुलन खो दिया, जिसके बाद बस सड़क पर पलटने के बाद करीब 12 फिट नीचे गड्ढे में गिर गयी. इस दुर्घटना में 26 बीएमपी के जवान जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची राघोपुर, भपटियाही व किसनपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल जवानों को एनएचएआइ के एंबुलेंस एवं ऑटो से रेफरल अस्पताल सिमराही पहुंचायी. चिकित्सकों ने शेष जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छट्टी दे दी, जबकि गंभीर रूप से घायल एसआइ नागेंद्र नाथ पुरी, हवलदार राज नारायण दास, अरविंद सिंह, सिपाही मनमोहन नारायण व भगवान दास को डीएमसीएच रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक किम ने जख्मी जवानों से हालचाल पूछा. इसके बाद उन्होंने अन्य वाहन के माध्यम से शेष जवानों को मधेपुरा भेजने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ के अलावा राघोपुर, भपटियाही व किसनपुर के थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
26 जवान घायल, पांच रेफर
26 जवान घायल, पांच रेफर फ्लैग: एनएच 57 पर बीएमपी जवानों से भरी बस पलटीबस में सवार थे 48 जवान, जा रहे थे मतगणना ड्यूटी के लिए मधेपुरागंभीर रूप से घायल पांच जवानों को डीएमसीएच रेफर किया गया फोटो -11, 12कैप्सन- दुर्घटनाग्रस्त बस व घायलों को देखने पहुंची एसपी किमसरायगढ़/राघोपुर/सिमराहीएनएच 57 पर पिपराखुर्द गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement