21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण सफलता पूर्वक मतगणना संपन्न होने का दिलाया भरोसा फोटो:6- मतगणना स्थल का जायजा लेते डीएम व एसपी प्रतिनिधि,अररियाजिले की छह विधानसभा सीटों के लिए संपन्न चुनाव के बाद मतगणना का कार्य रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जायेगा. शनिवार […]

डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण सफलता पूर्वक मतगणना संपन्न होने का दिलाया भरोसा फोटो:6- मतगणना स्थल का जायजा लेते डीएम व एसपी प्रतिनिधि,अररियाजिले की छह विधानसभा सीटों के लिए संपन्न चुनाव के बाद मतगणना का कार्य रविवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जायेगा. शनिवार को डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में डीएम ने कहा कि मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पुरी कर ली गयी है. छह विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग मतगणना कक्ष बनाये गये हैं. सभी कक्षों में 14 टेबुल लगाये गये हैं. इसके अलावा चुनाव प्रेक्षक व पोलिंग मजिस्ट्रेट के लिए कक्ष में दो अलग-अलग टेबुल लगाये गये हैं. मतगणना कार्य के लिए प्रयाप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना के सफल बनाने के लिए कर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसके अलावा शनिवार की शाम इसे लेकर एक मोक ड्रील भी की जायेगी. डीएम ने बताया कि इस बार जिले में पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 6150 मत प्राप्त हुए हैं. इसकी गिनती के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. डीएम ने सफलता पूर्वक मतगणना का कार्य संपन्न होने का भरोसा दिलाया. इधर मतगणना के लिए किये गये सुरक्षा इंतजाम के बारे में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा की तृ स्तरीय व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के पहले घेरे सीआइएसएफ के जवान को प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा बीएसफ व एसएसबी व बिहार पुलिस के जवानों को भी भारी पैमाने में सुरक्षा कार्य में लगाये गये हैं. एसपी ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों के जवानों को मोबाइल वैन व मोटरसाइकिल से गश्ती कार्य में लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. इसलिए जीत के बाद विजय प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस आदि निकालने पर पाबंदी रहेगी. ऐसा करने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा.मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न प्रतिनिधि, अररियामतगणना कर्मियों के दूसरे दौर का प्रशिक्षण शनिवार को हाई स्कूल अररिया परिसर में संपन्न हुआ. विद्यालय के सात कक्षों में प्रशिक्षण का इंतजाम किया गया था. सभी कक्ष में पचास की संख्या में मतगणना कर्मियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. दो घंटों तक चले इस प्रशिक्षण में कुल 300 से ज्यादा मतगणना कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों की पूर्व में ही प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मास्टर ट्रेनर की देखरेख में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया गया. प्रशिक्षण में मो नैयर आलम, फिरोज आलम, शाहनवाज आलम, बैद्यनाथ सिंह, जमील आलम, निरंजन कुमार सहित अन्य ने मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें