11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ? ?????? ?? ?????

क्विज व रंगोली का आयोजनफोटो सुभाष की.संवाददाता, देवघरएसकेपी विद्या विहार स्कूल में क्विज एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित क्विज में प्रथम स्थान वृकोदर हाउस, द्वितीय स्थान आइंस्टीन हाउस एवं तृतीय स्थान शिवाजी हाउस ने प्राप्त किया. वृकोदर हाउस टीम में अभिनव झा, अभिनव निराला, सूरज व अभिषेक […]

क्विज व रंगोली का आयोजनफोटो सुभाष की.संवाददाता, देवघरएसकेपी विद्या विहार स्कूल में क्विज एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित क्विज में प्रथम स्थान वृकोदर हाउस, द्वितीय स्थान आइंस्टीन हाउस एवं तृतीय स्थान शिवाजी हाउस ने प्राप्त किया. वृकोदर हाउस टीम में अभिनव झा, अभिनव निराला, सूरज व अभिषेक कुमार, आइंस्टीन हाउस टीम में अमन कुमार, मानस, प्रिंस कुमार व संजीव एवं शिवाजी हाउस टीम में राहुल, सोनू कुमार, स्वीकृत कुमार व सुमित कुमार शामिल थे. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवाजी हाउस, द्वितीय स्थान आइंस्टीन हाउस एवं तृतीय स्थान वृकोदर हाउस ने प्राप्त किया. शिवाजी हाउस टीम में सिद्धि, उजाला, आषिता व नंदिता, आइंस्टीन हाउस टीम में श्वेता, ऋतिका, श्रेया व स्वीटी एवं वृकोदर हाउस टीम में ज्योति, साक्षी, तनिषा व शिखा शामिल थीं. रंगोली सर्वेक्षण एवं निर्णायक मंडली में विद्यालय के निदेशक वंदना सिंह, सचिव डॉ उमाकांत सिंह, प्राचार्य सूरज मोहन लाल दास एवं कला शिक्षक नरेंद्र पंजियार शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन बीके झा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ उमाकांत सिंह ने किया. इस मौैके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें