25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ??????? ?? ?????? ??????

धनतेरस से पहले सज गया आभूषण का बाजार लाइटवेट ज्वेलरी की ज्यादा डिमांडफोटो सिटी में – नये-नये डिजाइन के अाभूषण बिक्री के लिए हैं उपलब्ध- कामकाजी व घरेलू महिलाओं को भा रही कम वजन की ज्वेलरी- प्रतिष्ठानों को दिया जा रहा आकर्षक लुक – धनतेरस पर करोड़ों की ज्वेलरी बिकने की है संभावनासंवाददाता, देवघर भारतीय […]

धनतेरस से पहले सज गया आभूषण का बाजार लाइटवेट ज्वेलरी की ज्यादा डिमांडफोटो सिटी में – नये-नये डिजाइन के अाभूषण बिक्री के लिए हैं उपलब्ध- कामकाजी व घरेलू महिलाओं को भा रही कम वजन की ज्वेलरी- प्रतिष्ठानों को दिया जा रहा आकर्षक लुक – धनतेरस पर करोड़ों की ज्वेलरी बिकने की है संभावनासंवाददाता, देवघर भारतीय परंपरा में ज्वेलरी का अपना स्थान है. महिलाएं के लिए ज्वेलरी सुहाग का प्रतीक मानी जाती है. खासकर धनतेरस के दिन ज्वेलरी की खरीदारी करना लोग शुभ मानते हैं. इसके लेकर ज्वेलरी दुकानों में नये-नये डिजाइन के आभूषण के साथ सिक्कों को बिक्री के लिए सजाया गया है. इस वर्ष धनतेरस के दिन देवघर के बाजार में करोड़ों रुपये के आभूषण की खरीद-बिक्री की संभावना है. धनतेरस को ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े सभी प्रतिष्ठान मालिक दुकान को आकर्षक लुक देने में जुट गये हैं.हाॅलमार्क वाले आभूषण की है डिमांड बाजार में आभूषण खरीदारी की चाहत रखनेवाले ग्राहक प्यूरिटी के लिए हालमार्क वाले आभूषण खरीदना चाहते हैं. बाजार में हाॅलमार्क वाले आभूषणों की खरीद पर प्रतिष्ठान की अोर से सर्टिफाइड कार्ड भी प्रदान किये जा रहे हैं. ताकि किसी मुसीबत के समय कार्ड दिखा कर अाभूषण का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें. खरीदार कर रहे एडवांस बुकिंगविशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल बाजार में सोना व चांदी के आभूषण की कीमत में नरमी देखी जा रही है, इसलिए खरीदार एडवांस बुकिंग करवाने में जुट गये हैं. इस दौरान प्रतिष्ठान तक पहुंचने वाले अधिकांश ग्राहक लाइट वेट वाले आभूषणों को पसंद कर रहे हैं. खासकर कामकाजी महिलाएं इस तरह के आभूषणों को ज्यादा पसंद करती हैं. शहर के कई प्रतिष्ठानों में चांदी की शुद्धता जांचने के लिए ब्योरोमीटर से दर्शाया जाता है.प्रतिष्ठान मालिकों ने दिये अॉफरशहर के कई प्रतिष्ठानों में डायमंड के आइटम की खरीद लेकर एडवांस बुकिंग करवाने पर 15 फीसदी तक की छूट देने तथा चांदी के आइटम जांच के साथ उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें