वापस आने वाले परदेशियों से बढ़ी रौनक दूसरे प्रांतों से आने वाली किसी भी ट्रेन में नहीं है पैर रखने की जगहयात्रियों की भीड़ के कारण जेनरल व आरक्षण बोगी में फर्क करना मुश्किलफोटो:- 06 यात्रियों के आने से गुलजार हुआ सीवान जंक्शनसीवान: लोक अस्था का महापर्व छठ व दीपावली पर्व को मनाने के लिए दुसरे प्रदेशों में काम करने वाले परदेशी अपने घरों को लोट रहें है.सीवान जंक्शन पर इन आजकल करीब 15 से 18 हजार यात्री प्रतिदिन दुसरे प्रदेशों से आ रहें हैं.लंबी रुट की किसी भी ट्रेन के आरक्षण व जेनेरल बोगी में पैर रखने की जगह नहीं दिखती है.वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में लोग परिवार सहित किसी तरह आरक्षण बोगी में नीचे सो कर आ रहें है.लोगों ने अपना आरक्षण करीब तीन माह पहले ही कराया है. लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण उनके टिकट कंफर्म नहीं हो पाए है.रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों को चलाया है. लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण उससे अधिक यात्रियों को लाभी नहीं मिला.बहुत से यात्रियों ने तो सीधी टिकट नहीं मिलने पर ट्रेन बदल कर आरक्षण कराया है. लेकिन आक्षित बोगी में अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को सफर करने में काफी परेशानी हो रही है.नशा खिलानेवावाला गिरोह सक्रिय :अक्सर देखा जाता है कि पर्व त्योहारों के शुरु होते ही ट्रेनों व स्टेशनों पर जहरखुरानी गिरोह सक्रिय हो जाते है.इस को रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी ने संयुक्त प्रयास कर जागरुकता अभियान चलाया.इसके अलावे जीआरपी व आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में विशोष सतर्कता रखी जा रही है. लेकिन आरपीएफ व जीआरपी के सर्तक होने के बाबजूद जहरखुरानी गिरोह ट्रेनों में सक्रिय हो गए है.शनिवार को नई दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति के एस 5 बोगी में जहरखुरानों ने छपरा के एक यात्री को नशा खिलाकर लूट लिया.ट्रेन में सफर कर रहें अन्य यात्रियों ने संजीव के घर वालों का सूचना दी.जहर खुरानों से बचाव के लिए रेल ने यात्रियों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया था. लेकिन ट्रेनों में सफर कर रहें यात्रियों को जहर खुरानी गिरोह आखिरकार अपने जाल में फंसा ही लेता है.क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इस बात का ख्याल रखा जाता है.यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी हमेशा गश्त लगाती है. जहरखुरानों से बचने के लिए हमेशा ध्वनि प्रसारण यंत्र से जागरुक किया जाता है. अजय कुमार श्रीवास्तव
BREAKING NEWS
वापस आने वाले परदेशियों से बढ़ी रौनक
वापस आने वाले परदेशियों से बढ़ी रौनक दूसरे प्रांतों से आने वाली किसी भी ट्रेन में नहीं है पैर रखने की जगहयात्रियों की भीड़ के कारण जेनरल व आरक्षण बोगी में फर्क करना मुश्किलफोटो:- 06 यात्रियों के आने से गुलजार हुआ सीवान जंक्शनसीवान: लोक अस्था का महापर्व छठ व दीपावली पर्व को मनाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement