:9:::: पूर्व विधायक के निधन पर शोक की लहर 7 गुम 19 में परिवार के लोगों से मिलते डीसी दिनेश चंद्र मिश्रगुमला. प्रो बेरनार्ड मिंज के निधन पर डीसी दिनेशचंद्र मिश्र उनके आवास पहुंचे. मृतक के परिजन से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. डीसी ने कहा कि श्री मिंज का निधन अपूरणीय क्षति है. उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता. पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि प्रो मिंज अच्छे इंसान थे. अपने जीवन काल में उन्होंने जनता के हित में कई काम किये. भाजपा के प्रदेश महिला सदस्य निर्मला सिन्हा ने कहा कि मैं श्री मिंज को उस समय से जानती हूं, जब मैं भी झामुमो में भी. वे काफी जुझारू थे.घाघरा में शोक की लहरघाघरा. पूर्व विधायक प्रो बेरनार्ड मिंज के आकस्मिक निधन पर घाघरा कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गयी. शोकसभा में रमेश जायसवाल, अरुण पांडे, कृष्णा लोहरा, मोहन भगत, बंधु मांझी, सुखदेव उरांव, आनंद उरांव, रवि टाना भगत, अयोध्या जायसवाल,अरुण साहू, मोती लाल साहू, पुष्पलता दुबे, तेम्बू उरांव, प्रेमचंद भगत, जलील अंसारी, नसीम अंसारी, घुड़ा उरांव, श्रवण उरांव, नवल टोप्पो सहित पार्टी के कई अधिकारी उपस्थित थे.
:9:::: पूर्व विधायक के निधन पर शोक की लहर
:9:::: पूर्व विधायक के निधन पर शोक की लहर 7 गुम 19 में परिवार के लोगों से मिलते डीसी दिनेश चंद्र मिश्रगुमला. प्रो बेरनार्ड मिंज के निधन पर डीसी दिनेशचंद्र मिश्र उनके आवास पहुंचे. मृतक के परिजन से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. डीसी ने कहा कि श्री मिंज का निधन अपूरणीय क्षति है. उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement