12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर, खेलकूद, शक्षिक सहित वद्यिालयों में उपस्करों की घोर कमी

कंप्यूटर, खेलकूद, शिक्षक सहित विद्यालयों में उपस्करों की घोर कमी तसवीर 17- निरीक्षण करते अधिकारीमुख्य कार्मिक अधिकारी ने किया रेलवे इंटर कॉलेज का निरीक्षण, एचएम ने सौंपा स्मारपत्र गढ़हारा. पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा ने शनिवार को एनइ रेलवे इंटर कॉलेज, गढ़हारा का औचक निरीक्षण किया. करीब 30 वर्षों रेलवे […]

कंप्यूटर, खेलकूद, शिक्षक सहित विद्यालयों में उपस्करों की घोर कमी तसवीर 17- निरीक्षण करते अधिकारीमुख्य कार्मिक अधिकारी ने किया रेलवे इंटर कॉलेज का निरीक्षण, एचएम ने सौंपा स्मारपत्र गढ़हारा. पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा ने शनिवार को एनइ रेलवे इंटर कॉलेज, गढ़हारा का औचक निरीक्षण किया. करीब 30 वर्षों रेलवे कॉलेज गढ़हारा का किसी मुख्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, प्रयोगशाला, कॉमन रूम, फर्नीचर, शिक्षकों की कमी आदि कई समस्याएं मुंह बाये खड़ी थीं. मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री झा ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या एवं विद्यालय के रख-रखाव, पुस्तकालय आदि का जायजा लेते हुए विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए शिक्षा व्यवस्था का दुरुस्त किये जाने को लेकर कई निर्देश दिये. श्री झा रेलवे इंटर कॉलेज, बारों में पूरी जानकारी प्रधानाध्यापक प्रवीर कुमार से लेते हुए कई टिप्स दिये. ज्ञात हो कि इंटर कॉलेज में प्राइमरी से लेकर इंटर तक करीब 1600 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं लेकिन सुविधाएं नगण्य है. इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने मुख्य कार्मिक पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंपकर प्रार्थना सभा कक्ष, कंप्यूटर, म्यूजिक, खेलकूद, शिक्षक सहित विद्यालय में उपस्करों की कमी को पूरा करने की मांग की है. निरीक्षण के दौरान कार्मिक अधिकारी सोनपुर रवींद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिंह, डॉ शालिनी जैन, अनिल कुमार द्विवेदी, एफडी मुंडा, सुधा सिन्हा, राजेंद्र राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें