17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड 35 लग्जरी बसों में सुहाना सफर

लीड 35 लग्जरी बसों में सुहाना सफर सहुलियत. सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने की तैयारीनिजी बसों की मनमानी से लोगों को मिलेगी राहत, सार्वजनिक परिवहन पर होगा जोरजिले की विभिन्न रूटों पर पर चलेंगी चकाचक बसें, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधाएंतीन वाहनों के सहारे अस्तित्व की लड़ाई लड़ […]

लीड 35 लग्जरी बसों में सुहाना सफर सहुलियत. सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने की तैयारीनिजी बसों की मनमानी से लोगों को मिलेगी राहत, सार्वजनिक परिवहन पर होगा जोरजिले की विभिन्न रूटों पर पर चलेंगी चकाचक बसें, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधाएंतीन वाहनों के सहारे अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे सीवान डिपो को मिला नवजीवनप्रभात खास कृपया संबंधित लोगो लगा लें इंट्रो : सड़कों पर अब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की चकाचक नयी लग्जरी बसों का राज होगा. जिले भर के लोगों को सहज और सुगम यात्रा का एहसास कराने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में आम जनों को सुरक्षा के साथ ही कम पैसे में गंतव्य तक जाने में सहुलियत होगी. जो प्राइवेट वाहनों को मनमाना किराया देते थे, उन्हें भी अब पैसे की बचत होगी. मात्र तीन वाहनों के सहारे अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे डीपो को 35 नयी और लग्जरी बसें मिलने से नव जीवन मिलेगा. इन बसों की खरीदारी हो गई है. चुनाव प्रक्रिया निबटते ही सारी बसें डिपो को सौंप दी जायेंगी. सीवान . सार्वजनिक परिवहन के मामले में सूबे में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को आम-अवाम का लाइफ लाइन माना जाता है. हालांकि, सरकारी उदासीनता व पैसे की कमी से विभाग की तमाम बसें खस्ताहाल हो गयीं. इन दिनों बेपटरी निगम खुद को खड़ा रखने में ही पस्त है. सीवान डिपो में पथ परिवहन निगम की मात्र दो खटारा बसें ही कामयाब और चालू रह गयी. जैसे-तैसे सीवान- कटेया- पटना तक एक जोड़ी बसें संचालित हो रही हैं. 2004 में मिली थी 10 बसें :सीवान डिपो को एक दशक पूर्व 10 बसे मिली थी जो यूपी, पटना, मुजफ्फरपुर समेत अन्य रूटों पर चलती थी. परंतु रख रखाव के अभाव में सात बसें सड़ गई और उसके बाद बसों की खरीदारी नहीं हुई. सीवान डिपो मात्र कोरम बन कर रह गया. वैसे पूरे राज्य में निगम की स्थिति खस्ता हाल हीं है. सौ किलोमीटर का होगा दायरा : सीवान डिपो का कभी गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां से 4 दर्जन बसें यूपी, झारखंड, पटना, मुज्जफरपुर आदि शहरों तक चलती थी. फिर बसों के नहीं मिलने से स्थिति बिगड़ती गई. अब 35 नयी मिनी बसें मिल रही हैं. जो 100 किलोमीटर के अंतर्गत संचालित होगी. जो छपरा, बेतिया, मोतिहारी आदि रूटों पर चलेगी. क्या कहते हैं अधिकारी सीवान डिपो को 35 नयी बसें मिली हैं. साथ हीं छपरा डिपो की गाडि़यां विभिन्न रूटों से सीवान तक चलेगी. इसका भी लाभ यात्रियों को मिलेगा. लंबी दूरी के लिए भी बस मिलनेवाली है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. असगर हुसैन, डिपो प्रबंधक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें