11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… अधिकारियों ने कटाव का जायजा लिया

जी… अधिकारियों ने कटाव का जायजा लियागढ़वा. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने विधानसभा सत्र के दौरान उठाये गये एक प्रश्न के आलोक में अधिकारियों की एक टीम ने गढ़वा पहुंचकर कन हरनदी एवं तहले नदी से हो रहे कटाव का जायजा लिया. श्री तिवारी ने रंका प्रखंड के गोदरमाना में कनहर नदी से हो रहे रैयती […]

जी… अधिकारियों ने कटाव का जायजा लियागढ़वा. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने विधानसभा सत्र के दौरान उठाये गये एक प्रश्न के आलोक में अधिकारियों की एक टीम ने गढ़वा पहुंचकर कन हरनदी एवं तहले नदी से हो रहे कटाव का जायजा लिया. श्री तिवारी ने रंका प्रखंड के गोदरमाना में कनहर नदी से हो रहे रैयती भूमि का कटाव एवं किसानों की जमीनों की बर्बादी के अलावा तहले नदी से गढ़वा प्रखंड के कुंभी एवं असया में हो रहे खेती लायक भूमि के कटाव का मामला उठाया था. श्री तिवारी ने गार्डवाल बनाने की मांग विधानसभा में उठायी थी. इसके आलोक में तीन सदस्यीय टीम ने गढ़वा पहुंच कर दोनों नदी तट का मुआयना किया एवं ग्रामीणों से बातकर स्थिति की जानकारी ली. अधिकारियों ने कहा कि दोनों स्थानों पर गार्डवाल की आवश्यकता है. वे अपनी रिपोर्ट विधानसभा कमेटी को सौंपेंगे. साथ ही अपनी ओर से प्रयास करेंगे कि गार्डवाल का निर्माण कर जमीन का कटाव रोकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें