10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द बच्चा गायब

गिरिडीह : बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द मानसिक रूप से बीमार एक बच्चा गायब हो गया है. मामला बुधवार का है. इस मामले में बाल संरक्षण इकाई ने नगर थाना को लिखित सूचना दी है. रविवार की रात को निमियाघाट थाना प्रभारी आरके राणा दलबल के साथ जीटी रोड में गश्त पर थे. इसी दौरान […]

गिरिडीह : बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द मानसिक रूप से बीमार एक बच्चा गायब हो गया है. मामला बुधवार का है. इस मामले में बाल संरक्षण इकाई ने नगर थाना को लिखित सूचना दी है.
रविवार की रात को निमियाघाट थाना प्रभारी आरके राणा दलबल के साथ जीटी रोड में गश्त पर थे. इसी दौरान उनकी नजर सड़क पर भटक रहे एक बच्चे पर पड़ी. थाना प्रभारी ने जब बच्चे से उसका नाम पूछा तो वह कुछ बोल नहीं पा रहा था और उसकी मानसिक स्थिति खराब लग रही थी. रात में ही थाना प्रभारी बच्चे को अपने क्वार्टर ले गये. वहां पर खाना देने के बाद सोमवार को बच्चे को बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द कर दिया.
बताया जाता है मंगलवार को अखबारों में बच्चे की खबर प्रकाशित होने के बाद बगोदर थाना इलाके के खेतको से महादेव प्रसाद निमियाघाट थाना पहुंचे और थाना प्रभारी श्री राणा को बताया कि बरामद बच्चा उसका पुत्र लक्ष्मण प्रसाद है. थाना प्रभारी ने महादेव को बताया कि बच्चे को बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह के सुपुर्द कर दिया गया है.
इस सूचना पर बुधवार को महादेव गिरिडीह पहुंचा और बाल संरक्षण इकाई के डीसीपीयू जीतु कुमार से मुलाकत की और बच्चे को सुपुर्द करने की मांग की. शेष पेज 10 पर बाल संरक्षण इकाई
डीसीपीयू ने लक्ष्मण के परिजनों को बताया कि बच्चा लापता हो गया है. इस खबर के बाद बच्चे के परिजन परेशान हो गये. इस संदर्भ में डीसीपीयू जीतू कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार व बोल सकने में असमर्थ लक्ष्मण कुमार नामक बच्चे को निमियाघाट पुलिस ने उन्हें सोमवार को सौंपा था. बच्चे को ओल्ड इज होम में रखा गया था, जहां से बुधवार की सुबह लक्ष्मण कहीं चला गया. उन्होंने बताया की इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को लिखित तौर पर दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें